scriptब्लड बैंक पहुंचकर आठ जनों ने किया रक्तदान | Bundi News, Bundi Rajasthan News,After reaching the blood bank,Eight p | Patrika News
बूंदी

ब्लड बैंक पहुंचकर आठ जनों ने किया रक्तदान

लॉकडाउन में जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान करने वालों का हौसला कम नहीं हुआ।

बूंदीApr 14, 2020 / 05:23 pm

पंकज जोशी

ब्लड बैंक पहुंचकर आठ जनों ने किया रक्तदान

ब्लड बैंक पहुंचकर आठ जनों ने किया रक्तदान

ब्लड बैंक पहुंचकर आठ जनों ने किया रक्तदान
बूंदी. लॉकडाउन में जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान करने वालों का हौसला कम नहीं हुआ। इस सकंट की घड़ी में रक्तदान का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। यहां 8 जनों ने पहुंचकर रक्तदान किया। सामाजिक कार्यकर्ता गौरव बांगड़ व मनीष सेन अंतिम भी भाजपा नेता संजय लाठी के साथ रक्तदान करने पहुंचे। मोहम्मर रफीक, परमेश्वर सेन, धनराज बैरवा, गजेंद्र सिंह, सोनू सिंह, विद्युत निगम के कर्मचारी मोहम्मद शब्बीर व राजकुमार ने भी रक्तदान किया।
बढ़ता जा रहा ब्लड बैंक में रक्त
बूंदी. जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान करने वालों का उत्साह तीसरे दिन भी कम नहीं हुआ। रविवार को 16 जनों ने पहुंचकर रक्तदान किया। इनमें से एक जना तो खेरूणा गांव से रक्तदान करने पहुंचा।वहीं दो बहनों ने भी रक्तदान में भागीदारी निभाई। अब ब्लड बैंक में लॉकडाउन की अवधि में भी खून की कमी नहीं रही। ब्लड बैंक इंचार्ज रामदयाल शर्मा ने बताया कि लोगों का रक्तदान के प्रति ऐसा उत्साह बना रहा तो निश्चित खून की कमी नहीं होगी।
इन्होंने किया रक्तदान
ब्लड बैंक में अविनाश जैन, दिनेश माधवानी, अंकित, सचिन अग्रवाल, नृसिंह नायक, जितेंद्र सिंह छाबड़ा, प्रतीक मंत्री, राकेश, सुधीर पारीक, सन्नी, धर्मेंद्र, अर्जुन गुर्जर, गोलू गुर्जर ने पहुंचकर रक्तदान किया।

Hindi News / Bundi / ब्लड बैंक पहुंचकर आठ जनों ने किया रक्तदान

ट्रेंडिंग वीडियो