scriptचैम्बर के बाहर नहीं चले जिला कलक्टर के आदेश, दो बैठकों में जारी कर चुके हैं आदेश | bundi District Collector akshya godara orders did not go outside the chamber | Patrika News
बूंदी

चैम्बर के बाहर नहीं चले जिला कलक्टर के आदेश, दो बैठकों में जारी कर चुके हैं आदेश

Ias Akshay Godara: बूंदी जिला कलक्टर अक्षय गोदारा द्वारा जारी आदेश भी शहर के लोगों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के मामले में राहत नहीं दे पा रहे है।

बूंदीJan 26, 2024 / 12:40 pm

Santosh Trivedi

bundi_dm_akshya_godara_1.jpg

Ias Akshay Godara: बूंदी जिला कलक्टर अक्षय गोदारा द्वारा जारी आदेश भी शहर के लोगों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के मामले में राहत नहीं दे पा रहे है। ऐसे में शहर में सुबह से लगने वाले कचरे के ढरे शाम तक नहीं हट पा रहे है। वहीं जिला कलक्टर के आदेश भी बेअसर साबित हो रहे है। शहर में दो दिन से नगर परिषद की ओर से कचरा मोबाइल वैन का संचालन नहीं किया जा रहा है।

परिषद में 40 टीपर, तीन जेसीबी, एक-एक डम्पर एवं ट्रैक्टर -ट्रॉली है, जिनसे शहर का कचरा डम्पिंग यार्ड तक पहुंचाया जाता है। दो दिन से परिषद को डीजल नहीं मिल पाने के कारण उक्त वाहनों को संचालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में शहर के गली- मोहल्लों व वार्डों में कचरे के ढेर लगे हुए है। जबकि विगत तीन दिन में जिला कलक्टर शहर में साफ सफाई के लिए दो बैठकों में आदेश जारी कर चुके है, जिसमें एक बैठक में आयुक्त भी मौजूद थे।

जिला कलक्टर ने मंगलवार को बैठक में शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के आदेश जारी कर शहर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए कचरा पाइंट से नियमित रूप से कचरे का उठाव सुनिश्चित करने का कहा था। इसके अलावा शहर में सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए वार्डवार अधिकारी नियुक्त किए जाने को भी कहा था।

वहीं नगर परिषद क्षेत्र में घर घर कचरा संग्रहण वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगवाने के भी आदेश जारी किए थे। वहीं जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नीरज कुमार मीना को वार्ड संख्या 21 से 40 तक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली को वार्ड संख्या 41 से 60 तक तथा उपखण्ड अधिकारी बूंदी कुलदीप सिंह शेखावत को वार्ड संख्या एक से 20 तक के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मामले को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।

आदेश नही, प्रतिदिनं मॉनिटरिंग हो
लोगों ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेश भी अगर राहत नहीं दे पाए तो लोग जिले में फिर किससे शिकायत करे। लोगों का कहना है कि जिला कलक्टर आदेश जारी करने पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग भी करवाए, जिससे की शहर कचरा मुक्त हो और आदेश्र की पालना भी सुनिश्चित हो।

Hindi News / Bundi / चैम्बर के बाहर नहीं चले जिला कलक्टर के आदेश, दो बैठकों में जारी कर चुके हैं आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो