हुआ यंू कि के. पाटन बूंदी डीपों की बस का कबानी का ब्रेकिट टूट जाने से बरुन्धन चौराहे पर करीब पौन घंटे खड़ी रही, इस बीच इस मार्ग से डीडवाना व खेतड़ी डिपो की बस भी क्रोस हुई जिसे रूकवाने के लिए बूंदी डिपो के चालक ने खूब मशक्कत की लेकिन दोनो ही बसे अपनी रफ्तार के साथ आगे बढ़ गई उधर से कार से गुजर रहे बूंदी डिपों चालकों के हेड टाइम कीपर अकबर अली ने बस की खराबी का कारण पुछा इस दौरान यात्री हंगामा करने लगे यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट करने के इंतजार के बीच खेतड़ी डिपो की बस गुजरी लेकिन अधिकारी के रोकने के बाद भी बस नही रूकी ऐसे में अकबर अली कार से 140 की स्पीड से बस को ओवरटेक कर गाड़ी रूकवाई और चालक को उसके बर्ताव को लेकर फटकार लगाई इस पर चालक माफी मांगने लगा। और आगे से ऐसी गलती नही करने की बात कही।
पैपर में हुई देरी-
के.पाटन बूंदी की बस में सवार विद्यार्थी लक्ष्मी कांत सैनी का साढ़े 11 बजे आरसीआईटी का पैपर था जिसे देने के लिए बूंदी आना था लेकिन 11बजकर 24 मिनट तक बस बरूधंन चौराहे पर ही अटकी हुई थी। पैपर छूटने के मलाल से विद्यार्थी खासे परेशान दिखे। वहीं अन्य यात्रियों ने बताया कि बूंदी डिपो की सभी लोकल बसे खस्ताहाल है आए दिन ऐसी समस्या से परेशान है पैसे देने के बावजुद कोई सुविधा नही मिलती।
गौरतलब है कि बूंदी आगार में लोकल रूट पर चलने वाली बसो के कबानियों की हालत खस्ता है। आए दिन बीच रास्ते में रोडवेज की बसे यात्रियों को धोखा दे देती है। बूंदी डिपो में लोकल रूट पर चलने वाली कुल 20 बसे है जिनमें के. पाटन-5,कोटा- 3,बूंदी4 बून्दी, नेनवा-4,इंदरगढ़-2,भीलवाड़ा-1,सवाई माधोपुर- 1