गुमशुदगी दर्ज करवाई थी
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पीपल्दा निवासी सविता पत्नी बृजमोहन गुर्जर दो दिन से घर से लापता थी। परिजनों ने मंगलवार को लाखेरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी परिजनों ने सभी जगह तलाश कर ली थी, लेकिन कोई सूचना नहीं मिली।
यह भी पढ़ें
लुटेरी नौकरानी की तलाश तेज, नेपाल भेजी विशेष पुलिस टीम, बॉर्डर पर भी तैनात, जानें क्या है पूरा मामला
पति और भाई को नजर आई
परिजन महिला को दो दिन से तलाश कर रहे थे। महिला का पति व भाई चबल नदी के किनारे तलाश कर रहे थे। उस दौरान अपने खेत की तरफ देखने चले गए। खेत के पास बंबूलो की आड़ में कपड़े दिखाई दिए। पास मे जाकर देखा तो महिला पेड़ से लटकी हुई थी।Hindi News / Bundi / 2 दिन से लापता महिला का शव पेड़ पर लटका मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी