यह है मामला ( Payal Rohtagi case ) गौरतलब है कि पायल ने अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से स्वतंत्रता सेनानी पं. मोतीलाल नेहरू परिवार की महिलाओं-पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इस पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने 10 अक्टूबर को आईटी एक्ट धारा 66-67 के तहत केस दर्ज किया था।
अहमदाबाद से लिया था हिरासत में पुलिस ने जांच और पूछताछ के लिए रोहतगी को कई बार नोटिए दिए, लेकिन उन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया। सदर थानाप्रभारी लोकेंद्र पालीवाल ने अहमदाबाद से रोहतगी को हिरासत में लिया और बूंदी लाकर गिरफ्तार कर लिया था।