scriptबूंदी को साफ-सुथरा बनाने के लिए चलाएंगे अभियान | Patrika News
बूंदी

बूंदी को साफ-सुथरा बनाने के लिए चलाएंगे अभियान

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की बूंदी इकाई एवं होटल व मैरिज गार्डन एसोसिएशन का नववर्ष मिलन समारोह रविवार को शहर के एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित हुआ।

बूंदीJan 13, 2025 / 05:23 pm

पंकज जोशी

बूंदी को साफ-सुथरा बनाने के लिए चलाएंगे अभियान

नववर्ष मिलन समारोह

बूंदी. होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की बूंदी इकाई एवं होटल व मैरिज गार्डन एसोसिएशन का नववर्ष मिलन समारोह रविवार को शहर के एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित हुआ। अध्यक्ष आलोक दाधीच व सचिव भगवान मंडोवरा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर थे अध्यक्षता होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की। विशिष्ट अतिथि सभापति सरोज अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि बूंदी शहर को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए कटिबद्ध हैं, उसके लिए रामगढ़ विषधारी अभयारण को विकसित किया जा रहा है। यहां की झीलो की साफ सफाई करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हाड़ौती के पर्यटन विकास को लेकर हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं शीघ्र बूंदी शहर को स्वच्छता प्रदान करने के लिए बूंदी शहर में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन बूंदी व्यापार महासंघ के सहयोग से शीघ्र स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सभापति अग्रवाल ने कहा कि बूंदी को स्वच्छता प्रदान करने के लिए हम शीघ्र बूंदी में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगे।
डिवीजन अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि बूंदी फेडरेशन इकाई की पूरी टीम व्यापार महासंघ, रोटरी क्लब, चावल मिल संघ एवं आमजन की जनसहभागीता से बूंदी में स्वच्छता अभियान शीघ्र चलाया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी ने बताया कि बैठक में समस्याओं पर चर्चा की गई, साथ ही बूंदी में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं यहां के लोगो को रोजगार किस प्रकार मुहैया करवाया जाए जिस पर भी चर्चा कि गई। मुख्य सलाहकार महेश पाटोदी ने आभार जताया।

Hindi News / Bundi / बूंदी को साफ-सुथरा बनाने के लिए चलाएंगे अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो