नैनवां. नैनवां के डाकघर में जमा बीस खातेदारों के खातों में राशि एक करोड़ 66 लाख रुपए की राशि निकालकर गबन करने के आरोप में पुलिस रिमांड पर चल रहे डाकघर के कर्मचारी प्रांशु जांगिड़ को न्यायालय ने जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को 15 जुलाई को गिरफ्तार कर 16 को न्यायालय में पेशकर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि पूरी होने पर शनिवार को न्यायालय में पेश किया था। आरोपी के खिलाफ डाकघर अधीक्षक टोंक तिलकेशचंद्र शर्मा ने 27 जून को खातेदारों के खाते से राशि निकालकर गबन करने का मामला दर्ज कराया था। आरोपी डाकघर में आधार कार्ड बनाने का भी काम करता था। उसने पहले फर्जी नाम से आधार कार्ड बनाए। फर्जी नाम से बनाए आधार कार्डो से ही विभिन्न बैंकों में फर्जी नाम से खाते खोले। डाकघर के खातेदारों के खातों से उप डाकपालों की फिनेकर आईडी से नेफ्ट व नेट बैंङ्क्षकग से राशि निकालकर फर्जी नाम से खोले खातों में डालकर राशि को ऑप्शन ट्रेङ्क्षडग में लगाकर गंवाता रहा।