script23 वीं वार्षिक आमसभा : अरबन बैंक हमेशा सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में सबसे आगे | Patrika News
बूंदी

23 वीं वार्षिक आमसभा : अरबन बैंक हमेशा सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में सबसे आगे

शहर के बायपास रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में रविवार को दी बूंदी अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का 23 वीं वार्षिक आमसभा आयोजित हुई। बैं

बूंदीSep 30, 2024 / 11:57 am

Narendra Agarwal

23 वीं वार्षिक आमसभा : अरबन बैंक हमेशा सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में सबसे आगे

बूंदी. दी बूंदी अरबन कोऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा में मौजूद संचालक मंडल व अतिथि।

बूंदी. शहर के बायपास रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में रविवार को दी बूंदी अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का 23 वीं वार्षिक आमसभा आयोजित हुई। बैंक के संस्थापक व बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि अरबन बैंक एकमात्र ऐसा बैंक है कि जो प्रतिवर्ष अपने सदस्यो से सुझाव लेकर उसे बैंक व सदस्य हित मे निर्णय लेता है।
शर्मा ने कहा की जीवन में मानव सेवा से बड़ा पद नहीं होता है व हमेशा जनमत को आकर्षित करने का कृत्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस बैक को 150 रुपए किराए के कमरे में 50 हजार रुपए की कार्यशील पूंजी से शुरू किया। आज वह अंशधारियों के विवेकपूर्ण निर्णय से चुने गए संचालक मंडलो के संस्था के प्रति लगाव ओर कर्तव्यनिष्ठा की बदौलत वृटवक्ष बन गया है। बैंक चेयरमेन सत्येश शर्मा ने कहा कि बैक की डिजिटल सेवाओं में वृद्धि के चरण में बैंक शहर के दुकानदारों को स्कैनर की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है, जिससे दुकानदार व खाताधारक अपना लेनदेन डिजिटल रुप में कर रहे है। जिसकी शुरूआत अरबन बैक ने गत अधिवेशन से ही शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि बैंक 1 अरब 13 करोड़ 17 लाख 69 हजार रुपए का पंजीगत व्यवसाय करते रहे सहकार क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के समस्त निर्देशों की पालना करते हुए कि वर्ष 2023-24 में सकल लाभ 258.97 लाख एवं शुद्ध लाभ 1 करोड़ 48 लाख 18 हजारा अर्जित किया है।
उन्होंने कहा कि अरबन कॉपरेटिव बैक ने अपने स्थापना काल से अब तक पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया है। अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए हिण्डोली विधायक अशोक चांदना ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में बूंदी के अरबन बैंक ने एक नया इतिहास बनाया है। बैंक ने स्थापना से अब तक कई कीर्तिमान स्थापित किए है। केशवरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी ने सहकारिता बैंक प्रणाली के बारे में बताते हुए बैंक के कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने अपने बैंक अधिकारी के तौर पर किए गए कार्यो को भी अंशधारकों के बीच रखा। अधिवेशन के दौरान मंच पर उपसभापति लटूर भाई, पूर्व सभापति मधु नुवाल एवं संचालन मंडल के सदस्य मंच पर मौजूद रहे। संचालन युद्धराज सोनी ने किया। वार्षिक अधिवेशन की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवन से हुई।
दुर्घटना बीमा राशि में 2 लाख का इजाफा
अधिवेशन के दौरान बैक चेयरमेन शर्मा ने दुर्घटना बीमा राशि 3 लाख से बढाकर 5 लाख कर दी है। उन्होंने कहा कि गत अधिवेशन के बाद संचालक मंडल की हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही अब दुर्घटना बीमा की क्लेम राशि तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए की कर दी है। चेयरमेंन ने बताया कि अब बैंक के संचालक मंडल के निर्णय अनुसार 80 वर्ष से अधिक सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज राशि में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि भी की गई है। बैंक के कार्यकारी मुख्य कार्यकारी गोपाल ङ्क्षसह ने आमसभा में विचारणीय बिन्दुओ को अशधारियों के सामने पढा। जिसका सदस्यों ने हाथ उठाकर अनुमोदन किया। अधिवेशन के दौरान सदस्यों ने बैक के कर्मचारियो को नियमित कर वेतन बढ़ाने जैसे कई सवालों के संचालक मंडल सदस्यों द्वारा जवाब दिया गया।

Hindi News / Bundi / 23 वीं वार्षिक आमसभा : अरबन बैंक हमेशा सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में सबसे आगे

ट्रेंडिंग वीडियो