scriptRajasthan: 2 भाइयों का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | 2 Cousin Brothers Cremated On Same Pyre Died In Road Accident Family Members Inconsolable | Patrika News
बूंदी

Rajasthan: 2 भाइयों का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Bundi News: सदर थाना पुलिस ने बताया कि शिव शक्ति का खेड़ा गांव निवासी सुरेश गुर्जर का रात को कोटा चित्तौड़ रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज के नीचे निकट शव बरामद हुआ।

बूंदीOct 25, 2024 / 09:11 am

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Road Accident: सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हुए दो अलग हादसों में शिवशक्ति का खेड़ा गांव के दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों का शुक्रवार को एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। एक परिवार के दो युवकों की मौत से गांव में शोक छा गया।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि शिव शक्ति का खेड़ा गांव निवासी सुरेश गुर्जर का रात को कोटा चित्तौड़ रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज के नीचे निकट शव बरामद हुआ। गुरुवार रात को ही उसका चचेरा भाई धर्मराज गुर्जर सड़क पर गोवंश को बचाने के चलते डिवाइडर से टकरा गया। धर्मराज को गंभीर घायल होने पर बूंदी लाया गया। यहां से उसे कोटा रैफर कर दिया। कोटा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दोपहर में दोनों का शव गांव पहुंचा।

Hindi News / Bundi / Rajasthan: 2 भाइयों का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो