scriptUP Police Constable Result: पश्चिमी यूपी के युवाओं ने दिखाया दमखम,राहुल और प्रिंसी ने किया टॉप | UP Police Constable result released,West UP youth shows the stamina, B | Patrika News
बुलंदशहर

UP Police Constable Result: पश्चिमी यूपी के युवाओं ने दिखाया दमखम,राहुल और प्रिंसी ने किया टॉप

यूपी सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी
पश्चिमी यूपी के युवाओं ने दिखाया दमखम
बागपत की प्रिंसी और शामली राहुल टॉप पर

बुलंदशहरFeb 19, 2019 / 03:39 pm

Ashutosh Pathak

up

UP Police Constable Result: पश्चिमी यूपी के युवाओं ने दिखाया दमखम,राहुल और प्रिंसी ने किया टॉप

नोएडाPolice Constable result 2019-उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड की ओर कराई गई बड़े स्तर पर पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। (uppbpb) पुलिस एवं पीएसी में सिपाही (कांस्टेबल) के 41520 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिए कराई गई परीक्षा में पश्चिमी यूपी के युवाओं का जलवा देखने को मिला है। इस परीक्षा में सबसे ज्यादा बुलंदशहर के अभर्थियों ने अपनी जगह बनाई है।
महिलाओं में प्रिंसी और पुरूष में राहुल टॉप पर-

सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (Constable Exam Result) जारी कर दिया गया है। 41520 पदों पर हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पुरुष वर्ग में शामली के विनय मलिक ने टॉप किया तो दूसरे स्थान पर भी वेस्ट यूपी के ही सहारनपुर के राहुल कुमार रहे। वहीं महिला वर्ग में बागपत की प्रिंसी ने बाजी मारी। तीसरे स्थान पर भी बागपत की पलक सोलंकी रहीं।
पश्चिमी यूपी के अभर्थियों का दबदबा-

इसके अलावा सिपाही (Constable) के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं। चयनित अभ्यर्थियों में 1945 बुलंदशहर, 1776 मेरठ, 1586 बागपत,1209 बिजनौर, 1232 मुजफ्फरनगर, 959 मुरादाबाद, 945 अमरोहा, 937 सहारनपुर, 934 शामली, 801 गाजियाबाद, 752 हापुड़, 511 गौतमबुद्धनगर शामिल हैं। परीक्षा पाश सभी अभर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से गुजरना पड़ा। इसके बाद डॉक्युमेंट्स वैरिफिकेशन किया गया।
बता दें कि इस परीक्षा में 22 लाख 76 हजार 184 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसके लिए 18-19 जून और 25-26 अक्टूबर को परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट www. UPPBPB .gov.in वेबसाइट पर देखा जा सकता है। वैसे माना जा रहा है रिकार्ड 13 महीनों में इस परिक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

Hindi News / Bulandshahr / UP Police Constable Result: पश्चिमी यूपी के युवाओं ने दिखाया दमखम,राहुल और प्रिंसी ने किया टॉप

ट्रेंडिंग वीडियो