दिन निकलते ही वारदात को अंजाम ( UP Crime )
रविवार सुबह इदरीश कॉलोनी के ही रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर यामीन वॉक पर निकले थे। यहां पहुंचे हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके इन्हें मौत के घाट उतार दिया। किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि हमलावरों को रोक सके। इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर फरार हो गए। पुलिस आनन-फानन में घायल प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन तब तक यामीन की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में परिजन बिलख पड़े। परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है।
वारदात के खुलासे को लगाई गई चार टीमें
बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है। क्राइम सीन की जांच की जा रही है। प्रॉपर्टी डीलर की किन-किन लोगों से दुश्मनी थी इसका भी पता लगाया जा रहा है। चार अलग-अलग टीम इस वारदात के खुलासे के लिए गठित की गई हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खोजा जा रहा है। हत्यारों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। घटना के बाद से प्रॉपर्टी डीलर के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।