west up bulletin@8:00 pm दिनभर की बड़ी खबरें यहां पढ़ें
शिवसेना का दावा है कि इस मुक़दमे में एक आरोपी सपा जिला अध्यक्ष हामिद अली के भाई का रिश्तेदार है, जिसे हामिद अली का सरंक्षण मिल रहा है। वहीं सपा जिला अध्यक्ष हामिद अली का दावा है कि उनका ऐसे किसी आदमी से कोई रिश्ता नहीं है जो गोकशी जैसे किसी मामले को अंजाम देता हो।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने निकाली रिकॉर्ड भर्तियां, 1 करोड़ 10 हजार युवाओं को इन पदों पर मिलेगी नौकरी
अवैध संबंधों के आरोप में महिला और युवक की पेड़ से बांधकर जानवरों की तरह पिटाई, देखें वीडियो
सपा जिला अध्यक्ष का यहां तक कहना है कि उन्होंने खुद बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई करने की अपील की है। साथ ही हामिद ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। यह मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश है। पूरा बुलंदशहर मेरे परिवार को अच्छी तरह जानता है। मैं उच्चाधिकारियों से मांग करूंगा कि मामले की जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, जो पूरे बुलंदशहर में नजीर बने।