scriptगाड़ी रद्द करने की रेलवे ने यात्रियों को नहीं दी सूचना, घंटों तक भटकते रहे मुसाफिर | railway didnot give any information about train calcillation | Patrika News
बुलंदशहर

गाड़ी रद्द करने की रेलवे ने यात्रियों को नहीं दी सूचना, घंटों तक भटकते रहे मुसाफिर

सूचना के अभाव में घण्टों यात्री रहे परेशान

बुलंदशहरJun 28, 2018 / 04:21 pm

Iftekhar

बुलंदशहर रेलवे स्टेशन

गाड़ी रद्द करने की रेलवे ने यात्रियों को नहीं दी सूचना, घंटों तक भटकते रहे मुसाफिर

बुलन्दशहर. रेलवे स्टेशन पर सैंकड़ों यात्रियों को जानकारी न होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा । खुर्जा और मेरठ के बीच सुबह दोपहर और शाम को नियमित पैसेंजर ट्रेन दौड़ती हैं, जिनके सहारे हजारों यात्री अपना सफर पूरा करते हैं। लेकिन बुधवार को ये गाड़ी रेलवे ने रद्द तो कर दी, लेकिन किसी को इसकी सूचना नहीं दी गई। इस वजह से हजारों यात्रितों को घंटों तक इधर-उधर भटकना पड़ा। हालत ये थी कि स्टेशन पर यात्रियों के अलावा कोई भी रेलवे का अफसर नहीं मिला यानी स्टेशन से रेलवे के सभी अफसर नदारद मीले।

इस शख्स ने खुलेआम दिखाई दबंगई तो पुलिस के फूलने लगे हाथ-पांव

दरअसल, खुर्जा से मेरठ के बीच चलने वाली रेलगाड़ी ने बुधवार को रफ्तार ही नहीं भरी। सूत्रों के हवाले से जो सूचना मिली उसके मुताबिक रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने की वजह से कई गाड़ियां रदद् कर दी गयीं, जिसके चलते ट्रेन से यात्रा करने के लिए लोग ट्रेन के आने के समय के घण्टों बाद तक भी इस उम्मीद पर बैठे रहे कि शायद गाड़ी देरी से चल रही होगी। सहारनपुर जाने के लिए ट्रेन का इंतजान करने वाले आकिल ने बताया कि किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली और न ही कोई घोषणा यहां हुई, जिसकी वजह से घण्टों से रेल का इंतज़ार कर रहे हैं। आकिल ने बताया कि अगर ये पहले बता देते या कोई बोर्ड लगाकर सूचित कर देते तो हम कोई अन्य माध्यम से अपनी मंजिल के लिए निकल जाते। इसके बाद पत्रिका की टीम ने मौके पर सुपरिटेंडेंट से भी सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन स्टेशन पर यात्रियों के अलावा पूरी तरह से सभी नदारद मिले। रेलवे की इस गैरजिम्मेदारा रवैये से तपती धूप में नौनिहालों के साथ रेलगाड़ी से जाने के लिए आने वालीं महिलाओं को तो और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

विवादित बयान के बाद मुसलमानों के निशाने पर आए ओवैसी, देवबंदी मौलाना ने दिया चौंकाने वाला बयान

वहीं, सबारियों को लेकर आने वालों की चांदी रही, क्योंकि जो भी सवारी रेलगाड़ी से जाने के लिए यहां आ रहे थे, उन्हें उल्टा वापिस भी जाना पड़ रहा ही था। औरंगबाद से आने वाले श्योराज सिंह का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की जानकारी यहां प्राप्त नहीं हुई। अगर हमें यहा पर किसी तरह की जानकारी मिल जाती तो यहां न आकर दूसरे साधन से मेरठ के लिए निकल गए होते। यानी बुधवार को रेलवे स्टेशन पर तैनात रहने वाले अफसरों और कर्मचारियों की गैरजिम्मेदाना हरकत और असहयोगपूर्ण हरकत ने बुधवार को यहां यात्रियों को खूब परेशान किया। घंटों बाद भी जब कोई ट्रेन नहीं आई तो परेशान होकर लोगों को निजी वाहनों या फिर रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ा । गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार ट्रैक पर कार्य के चलते केएम यानी खुर्जा मेरठ पैसेन्जर ट्रैन रदद् हो चुकी है।

Hindi News / Bulandshahr / गाड़ी रद्द करने की रेलवे ने यात्रियों को नहीं दी सूचना, घंटों तक भटकते रहे मुसाफिर

ट्रेंडिंग वीडियो