जिले के यमुनापुरम स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में बुधवार को जि़ला अध्यक्ष व प्रदेश कमेटी सदस्य नामांकन पत्र भरने के लिए मारामारी मची रही। बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन था। चुनाव अधिकारी भी जिला कार्यालय पर मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष पद के लिए 33 नामांकन पत्र खरीदे गये। इसमें से 20 नामांकन पत्र भरे गये। इसी प्रकार भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य बनने के लिए 20 नामांकन पत्र खरीदे गये और 15 नामांकन पत्र भरे गये। वही नामंकन पत्रों की जांच भी फौरी तौर पर की गई। इसमें कुछ नामांकन पत्रों में कमी भी पायी गयी और कुछ नामंकन पत्र अधूरे थे। चुनाव अधिकारी का कहना था कि लखनऊ में सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उसके बाद जिला अध्यक्ष और प्रदेश कमेटी के सदस्यों की घोषणा 30 नवंबर तक होने की संभावना है। उधर विजय दत्त पालीवाल चुनाव अधिकारी भाजपा संग़ठन ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष पद हेतु 33 कार्यकर्ताओं ने फार्म लिये। इसमें से 20 कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया।
इस स्टूडेंट को परीक्षा दिलाने के लिए तैनात किये गये 11 टीचर और दो पुलिस कर्मी
जिलाध्यक्ष पद के लिए इन्होंने किया आवेदन
जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने वालों में मुख्य रूप से नागेंद्र सिंह, शरद त्रिवेदी , गिरिराज सिंह ,लक्ष्मीराज सिंह , राजीव बंसल , जयप्रकाश शर्मा , विकास चौहान , संजय गुर्जर , अनिल शिशोदिया ,दीपक गर्ग, वीरेंद्र राणा, संजय चौधरी आदि कार्यकर्ताओ ने आवेदन किया।