scriptलॉकडाउन 3 के बाद टूटा मजदूरों के सब्र का बांध, इस तरह घर के लिए निकल पड़े | Labourers start migration after lockdown 3 | Patrika News
बुलंदशहर

लॉकडाउन 3 के बाद टूटा मजदूरों के सब्र का बांध, इस तरह घर के लिए निकल पड़े

मजदूरों का पलायन जारी बुलन्दशहर

बुलंदशहरMay 03, 2020 / 01:08 pm

Iftekhar

tractor.png

 

बुलंदशहर. कोविड 19 के चलते देश में केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाने के आदेश के बाद मजदूरों का पलायन फिर शुरू होता दिखाई दे रहा है। यूपी के गाज़ियाबाद के लोनी से मजदूरी का काम करने वाले कुछ परिवार लोनी से महोवा के पनवाड़ी के लिए निकल पड़े। मगर उन्हें बुलंदशहर के खुर्जा में ही रोककर शनिवार को एक स्कूल में क्वारंटीन कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- यूपी के सबसे हाईटेक शहर में तेजी से फैल रहा है कोरोना का कहर, 159 पहुंची मरीजों की संख्या
दरअसल, लोनी से महोवा जाने के लिए निकले इन लोगों में 9 बच्चों सहित पच्चीस लोग हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल थी। ये सभी लोग मजदूरी का काम करते हैं। इन मजदूरों ने बताया कि इनके साथी पहले ही पैदल निकल कर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब लॉकडाउन से लॉकडाउन की वजह से काम तो रहा नहीं, जिसके चलते खाने-पीने की बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट बंद, कुल मरीज हुए 117

ये मजदूर पैदल निकलते तो मालिक ने ट्रैक्टर दे दिया, जिस पर सवार होकर ये मजदूर महोबा के लिए निकले थे। बुलंदशहर के ये मजदूर शनिवार रात 11 बजे पहुंजे तो पुलिस ने इन्हें एक स्कूल में ठहरा दिया। मगर सुबह इन्हें वहां से जाने को कह दिया गया। बाद में एनएच 91 खुर्जा में पुलिस ने इन सभी मजदूरों को क्वारंटीन कर दिया।

Hindi News / Bulandshahr / लॉकडाउन 3 के बाद टूटा मजदूरों के सब्र का बांध, इस तरह घर के लिए निकल पड़े

ट्रेंडिंग वीडियो