बीए—एलएलबी की छात्रा है आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा थाने में जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली की बीए—एलएलबी की छात्रा महूर परवेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह रिपोर्ट शहीदों को वार क्रिमिनल कहने पर दर्ज कराई गई है। आरोपी छात्रा ने इंस्टाग्राम पर 3 मई को यह आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। यह आपत्तिजनक पोस्ट खुर्जा के रहने वाले बजरंग दल के प्रांतीय सयोजक प्रवीण भाटी की नजर में आई तो वह थाने पहुंच गए।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस उन्होंने इसे आपत्तिजनक मानते हुए थाने में तहरीर दी। इसके आधार पर खुर्जा नगर कोतवाली में जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली की छात्रा महूर परवेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। शहीदों की फोटो लगाकर सेना पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में धारा 505(1)(ख) और 505 (2) 66 IT एक्ट के तहत हुई रिपोर्ट दर्ज की गई है। बजरंग दल के प्रांतीय सयोजक प्रवीण भाटी का कहना है कि जामिया की एक छात्रा ने भारतीय सेना का मनोबल गिराने के उद्देश्य से एक पोस्ट की गई थी। इसमें उसने भारती सैनिकों को युद्ध अपराधी कहा है। इसके जरिए वह लोगों को भड़काने का काम कर रही है। उनकी आपत्तिजनक पोस्ट को इंस्टाग्राम ने डिलीट भी कर दिया है। इस मामले में उन्होंने तहरीर दी है।