scriptजामिया की छात्रा ने सेना के शहीद जवानों को कहा युद्ध अपराधी, केस दर्ज इं | Jamia Milla Islamia Student Objetionable omment Over Indain Army | Patrika News
बुलंदशहर

जामिया की छात्रा ने सेना के शहीद जवानों को कहा युद्ध अपराधी, केस दर्ज इं

Highlights

इंस्टाग्राम पर 3 मई को की थी आपत्तिजनक पोस्ट
बजरंग दल के प्रांतीय सयोजक ने दी थी तहरीर
बुलंदशहर के खुर्जा थाने में दर्ज किया गया केस

बुलंदशहरMay 08, 2020 / 11:17 am

sharad asthana

img-20200507-wa0098.jpg
बुलंदशहर। कुछ लोगों की मानसिकता इतनी गिर गई है कि देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले सेना के जवानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। इस तरह का मामला सामने आने पर खुर्जा कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि जामिया की छात्रा ने शहीद जवानों को युद्ध अपराधी कहते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी।
बीए—एलएलबी की छात्रा है आरोपी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा थाने में जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली की बीए—एलएलबी की छात्रा महूर परवेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह रिपोर्ट शहीदों को वार क्रिमिनल कहने पर दर्ज कराई गई है। आरोपी छात्रा ने इंस्टाग्राम पर 3 मई को यह आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। यह आपत्तिजनक पोस्ट खुर्जा के रहने वाले बजरंग दल के प्रांतीय सयोजक प्रवीण भाटी की नजर में आई तो वह थाने पहुंच गए।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

उन्होंने इसे आपत्तिजनक मानते हुए थाने में तहरीर दी। इसके आधार पर खुर्जा नगर कोतवाली में जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली की छात्रा महूर परवेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। शहीदों की फोटो लगाकर सेना पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में धारा 505(1)(ख) और 505 (2) 66 IT एक्ट के तहत हुई रिपोर्ट दर्ज की गई है। बजरंग दल के प्रांतीय सयोजक प्रवीण भाटी का कहना है कि जामिया की एक छात्रा ने भारतीय सेना का मनोबल गिराने के उद्देश्य से एक पोस्ट की गई थी। इसमें उसने भारती सैनिकों को युद्ध अपराधी कहा है। इसके जरिए वह लोगों को भड़काने का काम कर रही है। उनकी आपत्तिजनक पोस्ट को इंस्टाग्राम ने डिलीट भी कर दिया है। इस मामले में उन्होंने तहरीर दी है।

Hindi News / Bulandshahr / जामिया की छात्रा ने सेना के शहीद जवानों को कहा युद्ध अपराधी, केस दर्ज इं

ट्रेंडिंग वीडियो