scriptमंदिर में पूजा करने पहुंचे लोहा व्यापारी को देख पुजारी की निकल गई चीख, इलाके में मचा हड़कंप- देखें वीडियो | iron trader commit suicide in temple in bulandshahr | Patrika News
बुलंदशहर

मंदिर में पूजा करने पहुंचे लोहा व्यापारी को देख पुजारी की निकल गई चीख, इलाके में मचा हड़कंप- देखें वीडियो

Highlights

मंदिर में पूजा- अर्चना करने गया था व्यापारी
हर दिन सुबह और शाम के समय मंदिर में जाता था व्यापारी
दोपहर के समय मंदिर में फंदे पर शव लटका देख दंग रह गये सभी लोग

बुलंदशहरSep 20, 2019 / 06:03 pm

Nitin Sharma

बुलंदशहर। जिले के गुलावठी नगर में स्थित शहर के प्रसिद्ध बड़ा महादेव मंदिर में लोहा व्यापारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर में टंगा मिलने से हड़कंप मच गया। इसका पता मंदिर समिति के लोगों को शुक्रवार सुबह लगा। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव उतारकर युवक की पहचान शहर के बड़े लोहा व्यापारी के रूप में की। वही व्यापारी के परिवार में मौत की सूचना पर कोहराम मच गया।

घर सुबह मंदिर जाने के लिए निकले थे लोहा व्यापारी

जानकारी के अनुसार, शहर के नामी लोहा व्यापारी अमित उर्फ बॉबी अपने परिवार के साथ बुलंदशहर के गांधींज में रहते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह वह घर से मंदिर जाने के लिए निकले थे। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे। दोपहर के समय अचानक मंदिर में मौजूद पुजारी ने देखा तो वह दंग रह गये। लोहा व्यापारी अमित का शव मंदिर परिसर में ही फंदे से लटका मिला। यह देखते ही हड़कंप मच गया। मंदिर समिति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

 

हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या और हत्या के एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मंदिर समिति से जुड़े जिम्मेदारों का कहना है कि बॉबी प्रत्येक दिन दोनों वक्त मन्दिर में पूजा करने आते थे। आज दोपहर में अचानक फंदे पर लटकी हालात में मिलने से सभी सन्न रह गये। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक एक्सपट्र्स को बुलाकर कुछ सैंपल एकत्र किये। वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुरुषोत्तम चौधरी मंदिर के कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि यह लड़का रोज दोनों टाइम पूजा करने आता था अचानक पुजारी ने सूचना दी थी कि एक युवक लटका हुआ मिला है। तत्काल हम मौके पर आए हमने पुलिस को सूचना दी।

Hindi News / Bulandshahr / मंदिर में पूजा करने पहुंचे लोहा व्यापारी को देख पुजारी की निकल गई चीख, इलाके में मचा हड़कंप- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो