घर सुबह मंदिर जाने के लिए निकले थे लोहा व्यापारी
जानकारी के अनुसार, शहर के नामी लोहा व्यापारी अमित उर्फ बॉबी अपने परिवार के साथ बुलंदशहर के गांधींज में रहते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह वह घर से मंदिर जाने के लिए निकले थे। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे। दोपहर के समय अचानक मंदिर में मौजूद पुजारी ने देखा तो वह दंग रह गये। लोहा व्यापारी अमित का शव मंदिर परिसर में ही फंदे से लटका मिला। यह देखते ही हड़कंप मच गया। मंदिर समिति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या और हत्या के एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मंदिर समिति से जुड़े जिम्मेदारों का कहना है कि बॉबी प्रत्येक दिन दोनों वक्त मन्दिर में पूजा करने आते थे। आज दोपहर में अचानक फंदे पर लटकी हालात में मिलने से सभी सन्न रह गये। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक एक्सपट्र्स को बुलाकर कुछ सैंपल एकत्र किये। वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुरुषोत्तम चौधरी मंदिर के कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि यह लड़का रोज दोनों टाइम पूजा करने आता था अचानक पुजारी ने सूचना दी थी कि एक युवक लटका हुआ मिला है। तत्काल हम मौके पर आए हमने पुलिस को सूचना दी।