यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में पिछड़ों को आरक्षण में बड़ी हिस्सेदारी मिलने के बाद यूपी में भी पिछड़ी जातियों ने खोला मोर्चा
दरअसल, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपनी जमीन लगभग हो चुकी है, फिलहाल कांग्रेस कुछ ऐसा करने का मन बना रही है, जिससे न सिर्फ लोगों की जुबां पर कांग्रेस का नाम चढ़ जाए, बल्कि उन्हें लगता है कि कुछ अलग ढंग से किया जाए तो शायद कांग्रेस को संजीवनी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों की पहले फूल-मालाओं से स्वागत, अब भाजपा विधायक ने दिया तहलका मचाने वाला बयान
इसलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलों में राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराने की तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश नेतृत्व की माने तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती के मौके पर यह प्रयोगिता 75 जिलों में एक साथ आयोजित कराई जाएगी। इस दौरान प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। वहीं, सत्ता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रत्येक जिले में कुल 60 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
कांग्रेस नेतृत्व से जुड़े नेताओं का कहना है कि प्रत्येक जिले पर उनका लक्ष्य कम से कम 4000 स्टूडेंट को प्रतियोगिता में शामिल कराना है। इस बारे में बुलंदशहर में आए कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी और योगेश तालान ने मीडिया से बताया कि इस प्रतियोगिता में देश में कब क्या विकास हुआ। इस तरह के सवाल भी पूछे जाएंगे। साथ ही उनका कहना है कि कई जिलों में तो इस प्रतियोगिता के लिए 8 हजार छात्रों ने फॉर्म भरकर जमा किए हैं।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों को जेल से रिहा होने पर हिन्दूवादी संगठनों ने किया हीरो जैसे स्वागत
फिलहाल, माना जा रहा है कि जो भी प्रतिभागी होंगी। उन्हें कांग्रेस पार्टी का ज्ञान लेने के बाद ही प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना होगा। इस प्रतियोगिता में 8 से 12 कक्षा के छात्र भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने विद्यालय का परिचय-पत्र साथ लेकर जाना होगा। आंसर सीट पर आधारित परीक्षा होगी और इसमें कुल 60 सवालों का जवाब देना होगा।