गुरुवार सुबह लिया चार्ज IAS Ravindra Kumar ने गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बुलंदशहर के डीएम का चार्ज लिया। वह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह राज्य पोषण मिशन लखनऊ में निदेशक के पद पर तैनात थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कोषागार का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चार्ज लेने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट में स्थित एनआईसी और जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला पंचायत कार्यालय में एएमए और 4 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने अधिकरियों से स्पष्टीकरण मांग लिया है। जिला पंचायत में निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका उपलब्ध न कराए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
सीएमओ से मांगा स्पष्टीकरण थाना सलेमपुर के अंतर्गत चिट्टा मुकीमपुर में दो रोडवेज बसों के टक्कर में घायल हुए लोगों से भी उन्होंने मुलाकात की। उन्होंने घायल व्यक्तियों का जिला अस्पताल में हालचाल पूछा। हादसे में घायलों की संख्या के बारे में सही से जानकारी नहीं होने पर उन्होंने सीएमओ को स्पष्टीकरण देने काे कहा। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत भी हो गई थी जबकि छह घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। सात यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको मेरठ मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। वर्तमान में जिला अस्पताल में चार घायल भर्ती हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर