जिस अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम से कांपती है दुनिया, उस दाउद की कार जला दी थी इस बाबा ने
घटना बुलन्दशहर के बीबी नगर थाना क्षेत्र के परतापुर गाँव की है, जहां आरोप है कि एक हैवान पति ने और चार बच्चों के पिता ने पहले तो एक दूसरी महिला से शादी कर ली। लेकिन जब उसकी पहली पत्नी रिहाना ने आपत्ती जताई तो पहले तो उसके साथ मारपीट की। लेकिन आरोपी को लगा की कहीं उसकी पत्नी उसकी नई शादी शुदा जिंदगी में अड़चन ना बन जाए इसलिए दूसरी महिला के साथ मिलकर अपनी पत्नी के गले मे फंदा डालकर फांसी पर लटका दिया। जिससे रिहाना की मौत हो गई।गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक बदामश गिरफ्तार, जवान को भी लगी गोली
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने रिहाना के पति पर हत्या का आरोप लगाया और बताया कि दोनों की शादी 14 साल पहले हुई थी। उनके पहले से चार बच्चे भी हैं। मृतका के परिजनों का कहना है कि वो 6 महीने की गर्भवती भी थी। वहीं परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।