scriptVideo: मंगेतर से मिलने गई छात्रा का वीडियो बनाकर दोस्तों ने ही कई महीनों तक किया गैंगरेप, परेशान होकर उठाया ये कदम | fiancee friends making girl video and gangraped with her in bulandshah | Patrika News
बुलंदशहर

Video: मंगेतर से मिलने गई छात्रा का वीडियो बनाकर दोस्तों ने ही कई महीनों तक किया गैंगरेप, परेशान होकर उठाया ये कदम

मुख्य बातें

मंगेतर से मिलने के दौरान आरोपी दोस्तों ने बनाया वीडियो और फिर ब्लैकमेल
मंगेतर के दोनों आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महीनों तक किया गैंगरेप
पीडि़ता ने परेशान होकर परिजनों और पुलिस को दी शिकायत

बुलंदशहरJul 31, 2019 / 07:10 pm

Nitin Sharma

news

मंगेतर से मिलने गई छात्रा का वीडियो बनाकर दोस्तों ने ही कई महीनों तक किया गैंगरेप, परेशान होकर उठाया ये कदम- देखें वीडियो

बुलंदशहर। शादी तय होने पर मंगेतर से मिलने के दौरान संबंध बनने पर उसी के दोस्तों ने युवती का वीडियो बना लिया। और उसके ब्लैकमेल कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं पीडि़ता का आरोप है कि मंगेतर के दोस्तों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर पांच महीनों तक गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने छात्रा की छोटी बहन से भी रेप का प्रयास किया। आरोपियों की हरकत से तंग आकर पीडि़ता ने मंगलवार को मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

मंगेतर से मिलने के दाैरान संबंध बनाने बना लिया था वीडियाे

जानकारी के अनुसार, इंटर में पढ़ने वाली छात्रा की शादी परिजनों ने बुलंदशहर निवासी एक शख्स के साथ तय की थी। शादी तय होने के कुछ दिन बाद ही छात्रा अपने मंगेतर से मिलने गई थी। यहां दोनों की सहमति होने पर संबंध बन गये। इस दौरान मंगेतर के दोस्तों ने उसका वीडियो बना लिया। आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने उनके कहने के अनुसार काम नहीं किया, तो वह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देंगे।

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीडियो को वायरल करने और फोटो को सोशल साइट पर डालने की धमकी देने लगे। इसके बाद छात्रा और उसकी बहन को बुलाया और एकांत स्थान पर ले जाकर बारी बारी से छात्रा के साथ रेप किया। और उसकी बहन के कपड़े उतार कर उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। पीडि़ता का आरोप है कि पिछले चार-पांच महीनों में दोनों ने यह काम छात्रा के साथ 5 बार किया। साथ ही बार-बार की धमकी और बलात्कार से तंग आकर छात्रा ने पुलिस को घटना की तहरीर दी और परिजनों को सारी जानकारी बताई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर एसएसपी ने इस पूरे मामले में बताया है कि मामला संज्ञान में आया है। कोतवाली नगर क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वीडियो अभी सामने नहीं आई है। जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।

Hindi News / Bulandshahr / Video: मंगेतर से मिलने गई छात्रा का वीडियो बनाकर दोस्तों ने ही कई महीनों तक किया गैंगरेप, परेशान होकर उठाया ये कदम

ट्रेंडिंग वीडियो