बारिश से सड़कें लबालब भरीं बुलंदशहर में अक्तूबर माह में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुलंदशहर में पिछले दो दशक में ऐसी बारिश कभी नहीं हुई। लगातार 48 घंटों की बारिश से सड़कें लबालब भर गई हैं। निचले स्थान पर बने मकानों में पानी तक भर गया है। बारिश से देवीपुरा, आनंद विहार, साठा, इस्लामाबाद आदि क्षेत्रों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़े –
Weather Updates : मानसूनी बारिश के खत्म होते यूपी में शुरू हो जाएगी ठंड, छह दिन झमाझम बारिश का मौसम अलर्ट बुलंदशहर में बिजली की सप्लाई प्रभावित बुलंदशहर के सिटी सहित कई गांवों में बिजली सप्लाई प्रभावित है। पिछले तीन दिन से बिजली का आना जाना लगा हुआ है।
यह भी पढ़े –
Schools closed : मूसलाधार बारिश के बीच कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल 11 अक्टूबर तक बंद बुलंदशहर का मौसम अलर्ट बुलंदशहर का रविवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक रामानंद पटेल ने बताया कि तीन दिनों में करीब 140 एमएम बारिश हुई है। 10 अक्तूबर तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है।