जहाँगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव भुनना जाटान निवासी योगेश गांव के बाहर ट्यूबवेल पर नग्न अवस्था में नहा रहा था। नग्न अवस्था में नहा रहे योगेश को गांव के सोनू ने टोका और ऐसा नहीं करने की नसीहत दी। इतना ही नहीं सोनू ने योगेश के घर भी इसकी शिकायत कर दी। इस बात परपरिजनों ने योगेश की पिटाई कर दी। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अपनी इस पिटाई का बदला लेने के लिए योगेश ने ग्रामीण सोनू हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्याराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में हत्याराेपी ने बताया है कि साेनू की शिकायत के बार घर पर उसकी पिटाई हुई थी। इसी से क्षुब्ध हाेकर उसने साेनू काे माैत के घाट उतार दिया। एसएसपी संताेष कुमा सिंह का कहना है कि आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।