आपको बता दें कि सिकन्द्राबाद ब्लॉक में एडीओ पंचायत सुरेंद्र भाटी की नियुक्ति को लेकर मनीष भाटी का ब्लॉक में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। इससे पहले एडीओ ने मनीष भाटी पर उनके कार्यलय में ताला डालने का आरोप लगाया था। वहीं, जब इस पूरे प्रकरण पर सिकन्द्राबाद विधायक बिमला सोलंकी से बात की गई तो विधायक ने इस पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा कि मनीष मेरे बेटे जैसा है। मनीष को सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं। अभी वो भाजपा की विचारधारा को समझ नहीं पाए हैं। उन्हें भाजपा की विचारधारा समझने में टाइम लगेगा, ये कहते हुए विधायक ने सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया।