scriptबीजेपी के डिजिटल ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे अमित शाह, राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो | amit shah and yogi adityanath inaugurated 51 digital office of bjp | Patrika News
बुलंदशहर

बीजेपी के डिजिटल ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे अमित शाह, राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

बुधवार को बुलंदशहर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पार्टी के 51 डिजिटल ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे।

बुलंदशहरFeb 06, 2019 / 07:08 pm

Rahul Chauhan

amit shah

बीजेपी के डिजिटल ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे अमित शाह, राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

बुलंदशहर। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल अब बजने लगा है। राजनीतिक पार्टी जनता के बीच जाकर अपना दमखम दिखा रही हैं। इसी के चलते बुधवार को बुलंदशहर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पार्टी के 51 डिजिटल ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान अमित शाह कांग्रेस व सपा-बसपा पर जमकर बरसे।
यह भी पढ़ें

इस अभिनेत्री के उम्मीदवारी छोड़ने पर कांग्रेसियों में इस सीट पर टिकट को लेकर मच रहा घमासान, ये लगे हैं लाइन में

गंगानगर स्थित बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद अमित शाह ने मंच से भारत माता की जय के साथ संबोधन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीतापुर में 51 कार्यालयों का भूमि पूजन किया था और बुलंदशहर में लोकार्पण किया है। 2019 में इन्हीं कारणों से सरकार बनेगी और एक बार 2019 में मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। राहुल बाबा हमसे पिछले 4 वर्षों का हिसाब मांगते हैं। मैं तुम्हें हिसाब क्यों दूं बाबा। मैं बुलंदशहर की जनता को हिसाब दूंगा। मैं 129 योजना लेकर आया हूं।
सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी ने दृढ़ निश्चय लेते हुए 10 दिन ही सर्जिकल स्ट्राइक कर देश को सुरक्षित किया। बाकी और पार्टियों में बाप जाता है, बेटा आता है। भाई जाता है तो बहन आती है और चाचा जाता है तो भतीजा आता है। भारतीय जनता पार्टी में किसी को यह नहीं पता है कि अगला अध्यक्ष कौन बनेगा।
यह भी पढ़ें

वेलेंटाइन डे पर मुस्लिम-क्रिश्चियन लडकियों से शादी करने पर 51 हजार ईनाम देने का ऐलान, उलेमा ने कर दी ये मांग, देखें वीडियो

तंज कसते हुए शाह ने कहा कि अगर सपा-बसपा बुआ-भतीजे करोगे तो विकास नहीं होगा। योगी जी ने उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्कवायड बनाकर गुंडों को सीधा किया है। सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का केस चल रहा है और कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को पीछे ले जाने का कार्य कर रही है। उसी जगह पर जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। 42 एकड़ भूमि हमने मांगी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश मायावती और राहुल बताएं क्या राम मंदिर बने या नहीं। सभी गठबंधन के लोग मोदी जी के बहने से एक हुए हैं। 2019 के चुनाव में उत्तर प्रदेश जनता की बहुमत के द्वारा हम केंद्र में सरकार बनाएंगे।
वहीं मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर संगठन सशक्त होने के कारण केंद्र और राज्य में कैसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है अमित शाह जी इसके उदाहरण हैं। जिन्होंने 2013 मे प्रदेश प्रभारी के रूप में प्रदेश के संगठन को दुरुस्त करने में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य किया। भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। बिना भेदभाव के सरकार की योजना जनता तक हमने पहुंचाई है।
यह भी पढ़ें

सोने की कीमतों में इस तरह उछाल, एक साथ इतने रुपयों की हो गर्इ बढ़ोतरी

छात्राएं पढ़ाई छोड़कर अपनी मांग लेकर पहुंची

सभा में पक्की सड़क बनवाने की मांग को लेकर छात्राएं स्कूल की पढ़ाई छोड़कर पहुंची। छात्राओं व टीचर्स की मानें तो गौतमबुद्ध नगर और सिकंदराबाद इलाके में पंडित डालचंद कन्या ज्ञान मंदिर, धनौरा में उनका स्कूल पड़ता। जहां आने जाने में उन्हें परेशानी होती है। जिससे सैकड़ों छात्राएं प्रभावित हैं। उनका कहना था कि हमारे स्कूल जाते समय कीचड़ रहती है। कोई सड़क नहीं बनी इसी मांग को लेकर हम यहां पर आए हैं।

Hindi News / Bulandshahr / बीजेपी के डिजिटल ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे अमित शाह, राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो