प्रदेश में हुई आपराधिक घटनाओं पर पुलिस पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश में बड़ रही आपराधिक घटनाओं के लिए अमर सिंह ने पीएम मोदी और सीएम योगी का बचाव किया और सभी वारदातों का ठीकरा पुलिस पर फोड़ते नजर आए। उन्होंने अपने इस एफ़आईआर पद यात्रा में कहा कि हज़रतगंज में ब्राह्मण मारा गया, अलीगढ़ में मुसलमान बच्चे मारे गए और उन्नाव में बलात्कारियों को सरक्षण मिला। यह सब गलती योगी की नहीं है। ये गलती पीएम मोदी की नहीं है। यह गलती पुलिस की है। इसलिए जब तक आजम खान जैसे नहीं सुधरेंगे, तब तक पुलिस प्रशासन नहीं सुधरेगा।
इस दौरान उन्होंने जमकर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा की मैं ही ब्राह्मण, वैश्य, शूद्र और क्षत्रिय हूँ। उन्होंने कहा कि यह हम सबको कहना चाहिये कि मैं फोर इन वन हूं। इसके बाद उन्होंने जहर उगलते हुए कहा कि हिन्दू बटेगा तो आजम खान जैसे लोगों से कटेगा। उन्होंने कहा की योगी और मोदी के शासन काल में माँ बहनों को सुरक्षा की चिंता नहीं है। वहीं, महंगाई के मुद्दे को उन्होंने बेतुके ठंग से हिंदुत्व से जोड़ दिया और लोगों को समझाया कि महंगाई पर तो काबू पा लिया जायेगा, लेकिन हिन्दुत्व को बचाना पहले जरुरी है।