scriptआम बजट 2021-22 से पहले इंडियन ऑयल ने बढ़ाये कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम | Indian Oil hikes commercial LPG cylinders before budget 2021-22 | Patrika News
Budget News

आम बजट 2021-22 से पहले इंडियन ऑयल ने बढ़ाये कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम

देश के आम बजट से पहले ही आम लोगों को बड़ा झटका लगा है। बजट से पहले इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए हैं।

Feb 01, 2021 / 09:13 am

Shaitan Prajapat

 LPG cylinders

LPG cylinders

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट आज पेश करने जा रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी तीसरी बार आम बजट पेश करेंगी। सरकार के बजट को लेकर लोगों को कई उम्मीदें है। लेकिन देश के आम बजट से पहले ही आम लोगों को बड़ा झटका लगा है। आम बजट 2021-22 से पहले इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 190 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये नई दरें 1 आज से ही लागू हो जाएंगी।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं
देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कमर्शियल उपभोक्‍ताओं को महंगाई का झटका दिया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 190 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं। वहीं, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्‍ताओं को राहत दी है। इससे पहले पिछले माह तेल मार्केटिंग कंपनी ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने पहले 2 दिसंबर को 50 रुपये बढ़ाए और इसके बाद 15 दिसंबर को दोबारा 50 रुपये बढ़ा दिए।


यह भी पढ़े :— ये है ब्लैक एलियन! टैटू के चक्कर में कर ली जिंदगी खराब, अब बोलने में हो रही है परेशानी

 

महानगरों में सब्सिडी खत्म
देश में उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर सब्सिडी का लाभ मिलता है। जानकार बता रहे हैं कि ज्यादातर महानगरों में सब्सिडी लगभग खत्म हो गई है। लेकिन दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लाभार्थियों को 20 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। ये पैसा भी ट्रांसपोर्ट लागत की वजह से मिलता है। उल्लेखनीय है कि 2020-21 वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार ने 37,2565 करोड़ रुपये एलपीजी सब्सिडी के लिए आवंटित किया था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z0mq3

Hindi News / Budget News / आम बजट 2021-22 से पहले इंडियन ऑयल ने बढ़ाये कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम

ट्रेंडिंग वीडियो