सीएम योगी ने राजस्थान रैली में द गार्जियन की रिपोर्ट का फिर से किया जिक्र, बोले- ‘भारत अपने नागरिकों, सीमाओं की रक्षा करना जानता है’
युवाओं की मांग पर आदित्य यादव होंगे उम्मीदवार
शिवपाल सिंह यादव ने स्पष्ट करते हुए कहा कि देखिए, पहले तो लखनऊ से उनका ही नाम चला था। लेकिन खासतौर से युवाओं की मांग पर अब आदित्य यादव प्रत्याशी हो गए हैं। वह बहुत ही जल्द ही नवरात्रि में नामांकन करेंगे। नवरात्रि में शुभ और अच्छा होता है।
धर्मेंद्र का टिकट काटकर शिवपाल यादव को बनाया गया था प्रत्याशी
20 फरवरी को सपा ने बदायूं से धर्मेंद्र यादव का टिकट काटकर शिवपाल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था। उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भी वह निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंचे थे, तब चर्चा चली थी कि शिवपाल सिंह यादव खुद की जगह अपने बेटे को चुनाव लड़ाने चाहते हैं। इसके बाद बदायूं, सहसवान और गुन्नौर में कार्यकर्ता सम्मेलन हुए, जिसमें युवाओं ने आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पारित किया था, तब शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि युवाओं की मांग पर वह राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत करेंगे।
वहीं, इसको लेकर धर्मेंद्र यादव से जब सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा था कि चाचा शिवपाल यादव के साथ काम करने में हिचक होती, लेकिन भाई के लिए और ज्यादा मेहनत करेंगे। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर आदित्य यादव के नाम की घोषणा नहीं हुई है।