scriptBJP विधायक सहित 16 लोगों पर गैंगरेप व जमीन कब्जाने का मुकदमा | Budaun BJP MLA Harish Shakya Case filed against 16 people for gangrape and land grabbing | Patrika News
बदायूं

BJP विधायक सहित 16 लोगों पर गैंगरेप व जमीन कब्जाने का मुकदमा

Budaun: बदायूं के बिल्सी विधायक हरीश शाक्य सहित 16 लोगों के खिलाफ गैंगरेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश ने प्रदेश सरकार को घेरा भी था।

बदायूंDec 22, 2024 / 08:46 am

Sanjana Singh

Harish Shakya

Harish Shakya

Budaun: उत्तर प्रदेश के बिल्सी विधायक हरीश शाक्य समेत 16 लोगों के खिलाफ जमीन कब्जाने, हत्या का झूठा मुकदमा लिखाने, रेप के केस में झूठा फंसाने, हत्या की धमकी देने और जमीन हड़पने के साथ ही विधायक व उनके दो साथियों पर वादी की पत्नी से गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। विशेष न्यायालय एमपी-एमएलए कोर्ट और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लीलू चौधरी ने 11 दिसंबर को केस दर्ज करने का आदेश दिया था।
सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद इसकी प्रतिलिपि कोर्ट को भेज दी है और विवेचना शुरू कर दी है। विवेचना में गैंगरेप के साथ ही जबरन बैनामा कराकर जमीन पर कब्जा करने की भी जांच होगी। कोर्ट में दायर याचिका में ललित कुमार ने कहा था कि विधायक से 16.50 करोड़ रुपये की जमीन चार करोड़ 33 लाख रुपये में हड़प ली।

अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार को घेरा था

इस मामले को लेकर सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट लिखकर प्रदेश सरकार को घेरा था। विधायक पर लगे आरोपों के सहारे अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर भूमाफियों का साथ देने का आरोप लगाया था। बदायूं के सांसद आदित्य यादव ने भी एक्स पर पोस्ट डालकर प्रदेश सरकार पर पलटवार किया था।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ के अलावा इन 27 जगहों की करें सैर, यादगार बनेगी यात्रा

बिल्सी विधायक सहित इन 16 पर दर्ज किया गया मुकदमा

बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, सतेंद्र शाक्य (विधायक का भाई व लेखपाल), धर्मपाल शाक्य, ब्रजेश शाक्य (विधायक का भतीजा), हरिशंकर शाक्य व्यास, अनेगपाल, आनंद, अनुराग अग्रवाल, मेंथा कारोबारी मनोज गोयल, शैलेंद्र कुमार सिंह, लेखपाल हरीश चंद्र वर्मा, रामपाल, चंद्रवती, दिनेश कुमार, विपिन और दिनेश चंद्र पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें

काशी में 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए चौड़ी होगी रोड

विधायक हरीश शाक्य बोले अदालत पर है भरोसा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि हमें अदालत पर पूरा भरोसा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जांच में सारा मामला साफ हो जाएगा। इस मामले से मेरा व मेरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है। विधायक ने बदायूं में प्रेस कांफ्रेंस कर खुद को निर्दोष बताया था और अपने खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए थे।

Hindi News / Budaun / BJP विधायक सहित 16 लोगों पर गैंगरेप व जमीन कब्जाने का मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो