डीसीएम को आग के हवाले किया बरेली जनपद के किला थाना क्षेत्र के छावनी के रहने वाले 100 से अधिक कांवड़िया कछ्ला गंगाघाट से जल लेने के लिए गुरुवार की रात में निकले। रात करीब 12.40 पर मैजिक गाड़ी से कांवड़ ले जाए जा रहा थे। रास्ते में कांवड़ हिलने लगी। चालक ने गाड़ी रोक दी और कांवड़ को रस्सी से कसने लगा। मैजिक पर सवार कांवड़िए नीचे उतर आए और खड़े हो गए। तभी पीछे से आ रही एक डीसीएम ने इन कांवड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ कांवड़ियों ने आगे निकले साथियों को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने वापस आकर गद्दों से भरी एक डीसीएम को आग के हवाले कर दिया। पास से गुजर रही एक रोडवेज और आधा दर्जन ट्रकों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना होते ही कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंची। मौके पर एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य के समझाने के बाद कांवड़िया शांत हुए। गम्भीर रूप से घायल नौ कांवडियों को बदायूं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।