scriptकूड़े के ढेर में मिली नवजात से मिलीं स्वरा, बोलीं- मौत को मात देने वाली नन्हीं परी पर बनाऊंगी फिल्म | actress swara bhaskar will make a film on girl found in garbage dump | Patrika News
बदायूं

कूड़े के ढेर में मिली नवजात से मिलीं स्वरा, बोलीं- मौत को मात देने वाली नन्हीं परी पर बनाऊंगी फिल्म

Highlights
– बदायूं के दत्तक गृह पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर
– मेरठ में कूड़े के ढेर में मिली नवजात को किया दुलार
– नवजातों के जीवन संघर्ष पर आधारित फिल्म बनाकर करेंगी समाज को जागरूक

बदायूंMar 24, 2021 / 10:16 am

lokesh verma

swara-bhaskar.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बदायूं. फिल्म बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Actress Swara Bhaskar) मंगलवार को कूड़े के ढेर में मिली नवजात को देखने बदायूं (Badaun) के नेकपुर स्थित दत्तक गृह पहुंची। वह बच्ची को गोद में लेते ही भावुक हो गईं। इस दौरान उन्होंने इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह इस बच्ची ने मौत को मात दी है, वह इस पर फिल्म बनाएंगी, ताकि हमारा समाज जागरूक हो और इस प्रकार बच्चियों की हत्या का कार्य नहीं करें। स्वरा ने बच्ची को गोद में लेकर खूब दुलार किया।
यह भी पढ़ेें- होली के मददेनजर पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द

बता दें कि बदायूं के दत्तक गृह में पल रही बच्ची मेरठ में एक कूड़े के ढेर पर सीमेंट के कट्‌टे में 23 नवंबर 2020 को बंधी मिली थी। बच्ची के पास कुत्तों को मंडराते देख कुछ लोगों ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया। उस दौरान बच्ची की हालत बेहद खराब थी, लेकिन इलाज के दौरान उसे बचा लिया गया। बता दें कि मेरठ में दत्तक ग्रहण अभिकरण केंद्र नहीं होने के कारण बच्ची को बदायूं के नेकपुर स्थित दत्तक गृह में 5 दिसंबर को स्थानांतरित कर दिया गया था। फिलहाल बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।
बदायूं पहुंची स्वरा ने बताया कि जिस समय बच्ची जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रही थी तो उस दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से उसकी स्टोरी देखी थी। उसके बाद से ही उनका बच्ची से मिलने का दिल था। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह शूटिंग के लिए लखनऊ आई थीं। वहां से दिल्ली जाने के दौरान वह बदायूं पहुंची हैं। यहां उन्होंने दत्तक गृह के संचालक अनूप सक्सेना और प्रबंधक प्रियंका जौहरी से अन्य बच्चों के बारे में भी जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से उनकी तमन्ना थी कि वह कूड़े के ढेर में मिली बच्ची से मिलें, जो आज पूरी हो गई।
बोलीं- नवजातों के जीवन में काफी संघर्ष

स्वरा ने बताया कि उन्होंने बच्ची के मिलने से लेकर अब तक की पूरी जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं के जीवन में भी काफी संघर्ष हो रहा है। इसलिए वह नवजात बच्चों के जीवन संघर्ष पर आधारित एक कहानी तैयार कर फिल्म बनाएंगी।

Hindi News / Budaun / कूड़े के ढेर में मिली नवजात से मिलीं स्वरा, बोलीं- मौत को मात देने वाली नन्हीं परी पर बनाऊंगी फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो