श्री धर्मपाल ‘सुगंधी’ और श्री सत्यपाल ‘सुगंधी’ द्वारा स्थापित डीएस ग्रुप पिछले सालों के दौरान लगातार विकसित हुआ है। इस यात्रा के दौरान ग्रुप ने नित नई ऊँचाईयां छूते हुए अपने संस्थापकों के कोर मूल्यों जैसे सहानुभूति, करूणा, आपसी भरोसा, सम्मान, पारदर्शिता, खुलापन, ईमानदारी एवं अखंडता को बनाए रखते हुए हमेशा संबंधों को महत्व दिया और साथ ही समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को भी बखूबी निभाया है। समूह ने मौजूदा लीडर्स श्री रविन्द्र कुमार और श्री राजीव कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक अपना विस्तार किया है।
आज, माउथ फ्रैशनर, फूड एण्ड बेवरेज, कन्फेक्शनरी, हॉस्पिटेलिटी, एग्री, लक्ज़री रीटेल कारोबार एवं निवेश में व्यापक और विविध पोर्टफोलियो के साथ डीएस ग्रुप की सशक्त मौजूदगी है। प्रतिष्ठित ब्राण्ड्स जैसे रजनीगंधा, कैच, पल्स, एफआरयू, क्षीर, पास पास, लवइट, बाबा, तुलसी, एल’ओपेरा, लॅ मार्श, बर्थराईट, द मनु महारानी और नमः आदि ग्रुप को गौरवान्वित करते हैं।
समाज कल्याण की मजबूत नींव और स्पष्ट मूल्यों के साथ, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, ग्रुप के व्यवसायिक उद्देश्यों का अभिन्न हिस्सा है। इन्हीं उद्देश्यों के मद्देनज़र ग्रुप जल संरक्षण, आजीविका एवं शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सक्रिय है। ग्रुप के इन प्रयासों ने समुदाय पर बदलावकारी प्रभाव उत्पन्न किया है। इन परियोजनाओं की दीर्घकालिक स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए जागरुकता बढ़ाने के साथ-साथ सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी भी ज़रूरी है।
भविष्य को ध्यान में रखते हुए ग्रुप अपनी हरित आधारित पहल का निरंतर विस्तार करता रहा है, और समाज के लिए प्रतिबद्ध कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में ऊर्जा एवं जल संरक्षण जैसे प्रयासों में सक्रिय रहा है। डीएस ग्रुप स्थायी विकास यात्रा के विभिन्न पहलुओं को स्पष्ट रूप से परिलक्षित करता है जिसमें प्रशासन, जोखिम एवं अवसर, राजनीति, परफोर्मेन्स, उपलब्धियाँ तथा विभिन्न आर्थिक, पर्यावरणी एवं सामाजिक पहलुओं पर गुणात्मक और मात्रात्मक आंकड़े भी शामिल हैं। स्थायित्व की दिशा में ग्रुप द्वारा किए जाने वाले प्रयासों में ऊर्जा प्रबन्धन, जल प्रबन्धन, रीसायक्लिंग, व्यर्थ प्रबन्धन और हरित फुटप्रिन्ट बढ़ाना शामिल है। इन सभी प्रयासों के साथ ग्रुप अपने व्यवसायिक, सामाजिक एवं पर्यावरणी लक्ष्यों को हासिल करने में सफल रहा है। आने वाले समय में भी संगठन एक ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट संस्था के रूप में स्थायी विकास की दिशा में प्रयासरत रहेगा।
डीएस मुख्यालयों को यूएसजीबीसी (यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल) के मौजूदा बिल्डिंग ओ एण्ड एम (ऑपरेशन एण्ड मेंटेनेन्स) प्रोग्राम के तहत एनर्जी एण्ड एनवायरमेन्टल डिज़ाइन प्लेटिनम सर्टिफिकेशन (LEED) से सम्मानित किया गया है, यह सर्टिफिकेट ग्रुप को ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करता है। डीएस मुख्यालयों को यूएसजीबीसी द्वारा LEED ज़ीरो कार्बन सर्टिफिकेशन से भी सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर डीएस ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री राजीव कुमार ने कहा, ‘‘डीएस ग्रुप के 95 सालों की सफल यात्रा का जश्न मनाते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। गुणवत्ता, नवाचार और उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने का धर्मपाल जी और सत्यपाल जी का दृष्टिकोण आज बड़े पैमाने के आधुनिक एवं विविध ग्रुप के रूप में विकसित हो चुका है। हमें विश्वास है कि हम एक साथ मिलकर सफलता की और नई ऊँचाईयों को छूते रहेंगे और अपने उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते हुए अपने संस्थापकों का गौरव बढ़ाते रहेंगे। तो आइए एक प्रेरणादायी भविष्य की ओर बढ़ते हुए एक साथ मिलकर इस यात्रा का जश्न मनाएं!’’
डीएस ग्रुप अपने कोर मूल्यों एवं दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्धता बनाए रखते हुए अगले अध्याय की शुरूआत करने जा रहा है। नवाचार, स्थायित्व एवं सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा देते हुए ग्रुप विकास एवं समृद्धि की विरासत को जारी रखे हुए है तथा राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।