यामी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनका पहली नजर वाला प्यार नहीं था। उन्होंने कहा, ‘पहले हम अच्छे दोस्त थे उसके बाद ये रिश्ता प्यार में बदल गया था। उरी के प्रमोशन के दौरान हमने बात करना शुरू किया था। मैं इसे डेटिंग नहीं कहना चाहूंगी लेकिन ये वो समय था जब हमने बात करना शुरू किया था और हमारी दोस्ती शुरू हुई थी। इसके बाद यामी से पूछा गया कि उन्हें कब पता चला की आदित्य ही उनके लाइफ पार्टनर बनेंगे। इस पर यामी ने कहा कि आप इसे शब्दों में जाहिर नहीं कर सकते हैं। आपको बस पता चल जाता है। जब आप किसी इंसान के वैल्यू सिस्टम को समझने लगते हैं और वह किस फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं।’
यानी ने आगे कहा, ‘ऐसा जरूरी नहीं है कि आपकी पसंद एक जैसी हो लेकिन वैल्यू सिस्टम एक सा होना चाहिए। हम दोनों में बहुत सी समानताएं हैं। प्रोफेशनल होने के साथ-साथ वह एक अच्छे इंसान भी हैं। जिसकी मैं बहुत इज्जत करती हूं।’
इसके बाद यामी ने बताया कि उनकी शादी बिल्कुल वैसी ही थी जैसी वो और आदित्य चाहते थे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन नहीं भी होता तो हम ऐसे ही शादी करते। उसी जगह शादी होती जहां अब हुई है। हम वाकई ऐसे ही हैं और बहुत खुश हैं। यामी ने कहा कि वह जमीन से जुड़ी इंसान हैं और उन्हें दिखावा बिल्कुल भी पसंद नहीं है। उन्होंने शादी में अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनी थी। उनकी नानी उनके लिए दुप्पटा छोड़कर गई थीं और पहाड़ी नथ बनवाकर रखी थी। यामी ने बताया कि वो नथ को हमेशा से अपनी शादी में पहनना चाहती थीं।