किलर सूप की शूटिंग के दौरान मनोज बाजपेयी के पिता हुए बीमार
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता के बारे में खुलकर बात की और बताया की कैसे ‘किलर सूप’ की शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी। एक्टर ने अपने इंटरव्यू में प्रोफेशनल लाइफ से अलग पर्सनल लाइफ के बारे में ढेरों बातें कीं। एक्टर ने उस समय का भी जिक्र किया जब उन्होंने गंभीर रुप से बीमार अपने पिता से शरीर छोड़ देने को कहा था।
इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेई ने कहा, ‘मेरे पिता मेरे बहुत करीब थे और मैं उनसे प्यार करता था। मैं लकी था कि मेरे भाई-बहन उसकी देखभाल करने के लिए वहां मौजूद थे क्योंकि मैं उस समय ‘किलर सूप’ की शूटिंग कर रहा था। मैं उनसे कहता था कि मैं शूटिंग के लिए जा रहा हूं लेकिन जल्द इसे खत्म करके वापस आऊंगा।’
इसके बाद मनोज ने बताया, ‘एक दिन बहन ने फोन किया और बताया कि पिता इस जीवन में अपने सफर के आखिर तक पहुंच चुके हैं लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक वो अभी इस दुनिया को छोड़ना नहीं चाहते हैं।’ इसपर मनोज बाजपेई ने उनसे बेहद भावुक कर देने वाली बात कही।
बाऊजी आप जाइए, समय हो गया है…
एक्टर ने इंटरव्यू में बताया, ‘ये जानते हुए कि मेरा उसके साथ बेहद गहरा रिश्ता है, उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं उससे अपने शरीर को मुक्त करने के लिए कहूं तो वे बात मान जाएंगे। ये वही समय था जब मुझे ‘किलर सूप’ के लिए शॉट देना था और मेरा स्पॉट बॉय वैन में ही था। उसी के सामने मैं अपने पिता से बात कर रहा था और मैंने उनसे कहा, ‘बाऊजी आप जाइए, समय हो गया है। ये मेरे लिए दिल तोड़ देने वाला था। मेरा स्पॉट बॉय भी रोने लगा था। पिता से जुड़ी बातें बताते हुए एक्टर मनोज बाजपेई बेहद भावुक हो गए।