scriptजब धर्मेन्द्र ने सबके सामने हेमा से पूछा- आप मुझसे प्यार करती हैं?, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब | When Dharmendra asked Hema Malini, Do you love me?, know her reply | Patrika News
बॉलीवुड

जब धर्मेन्द्र ने सबके सामने हेमा से पूछा- आप मुझसे प्यार करती हैं?, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब

अभिनेता धर्मेन्द्र ने एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी से पूछ लिया था कि क्या वह उनसे प्यार करती हैं? इस पर हेमा ने शानदार जवाब दिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि वह उसी से शादी करेंगी जिससे प्यार करती हैं।

Aug 07, 2021 / 08:53 pm

पवन राणा

hema_malini_and_dharmendra.png

मुंबई। अभिनेता धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के प्यार के किस्से आज भी चर्चा में रहते हैं। दोनों की खूबसूरत जोड़ी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। जब हेमा और धर्मेन्द्र एक—दूसरे को डेट कर रहे थे, तब एक बार धर्मेन्द्र ने सबके सामने एक्ट्रेस से पूछ लिया था कि क्या वह उनसे प्यार करती हैं। धर्मेन्द्र की इस हरकत से हेमा मालिनी परेशान हो गई थीं, हालांकि उनके सवाल का जवाब जरूर दिया। आइए जानते हैं कि क्या था ये किस्सा—

धर्मेन्द्र के प्रपोजल का हेमा ने दिया जवाब
दरअसल, धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। दोनों के बीच ज्यादा नजदीकियां ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं। एक्ट्रेस की बॉयोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियोंड द ड्रीमगर्ल’ में बताया गया है कि एक बार धर्मेन्द्र ने हेमा को सेट पर ही पूछ लिया था कि क्या वह उनसे प्यार करती हैं? एक्ट्रेस के अनुसार, ऐसा करके धर्मेन्द्र ने डेटिंग की खबरों को तूल दे दिया था। बुक में एक्ट्रेस ने बताया,’एक दिन हम शूटिंग कर रहे थे। तभी अचानक उन्होंने मुझसे पूछ लिया कि क्या मैं उनसे प्यार करती हूं। मुझे शर्म आ गई थी, ऐसे में मैंने अप्रत्यक्ष रूप से जवाब दिया, मैं केवल उसी से शादी करुंगी, जिससे मैं प्यार करती हूं।’

यह भी पढ़ें

हेमा मालिनी को जब इस डायरेक्टर ने बिकिनी पहनने को किया था मजबूर, धर्मेद्र ने गुस्से में सबके सामने जड़ दिया थप्पड़

दूर रखने की पूरी कोशिश, पर नहीं हुई कामयाब
हेेमा ने अपनी बायोग्राफी में आगे कहा,’मैं उन्हें पसंद करती थी। यह भी नहीं कह सकती कि वे अट्रैक्टिव नहीं थे। मैंने अपने आप को उनसे दूर रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में असफल रही। उनमें नैचुरली कुछ तो अच्छा था।’

यह भी पढ़ें

हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे एक्टर संजीव कुमार, प्रपोजल ठुकारने की वजह से जिंदगी भर रहे कुंवारे

हेमा ने फोन पर धर्मेन्द्र से कहा- आपको मुझसे शादी करनी होगी
साल 1999 में, हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान हेमा ने बताया था कि शुरूआत में उनका इरादा बिल्कुल भी नहीं था कि वे धर्मेन्द्र से शादी कर लें। उनका कहना था कि वे धर्मेन्द्र जैसे व्यक्ति से शादी करेंगी, लेकिन खुद धर्मेन्द्र से नहीं। एक्ट्रेस ने शादी को लेकर घर में हुए विरोध पर कहा कि उनके घर में से कोई नहीं चाहता था कि वे शादी करें। दोनों तब तक बहुत करीब आ चुके थे और किसी अन्य से शादी करने के लिए एक्ट्रेस तैयार नहीं थींं। ‘इसलिए एक दिन मैंने धर्मेंद्र को फोन किया और कहा कि आपको मुझसे शादी करनी होगी। उन्होंने कहा, मैं तैयार हूं और हमारी शादी हो गई।’

गौरतलब है कि हेमा से शादी के समय धर्मेन्द्र पहले से शादीशुदा थे। एक्टर की पहल शादी प्रकाश कौर से 1954 में हो चुकी थी। इस शादी से धर्मेन्द्र के दो बेटे सनी और बॉबी और दो बेटियां अजीता और विजेता हैं। धमेन्द्र ने हेमा मालिनी से 1980 में विवाह रचााया। इस शादी से धर्मेन्द्र के दो बेटियां ईशा और अहाना हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब धर्मेन्द्र ने सबके सामने हेमा से पूछा- आप मुझसे प्यार करती हैं?, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो