जब Salman Khan से रिश्ते पर पूछा गया था सवाल, ऐश्वर्या ने दिया था ऐसा जवाब
Aishwarya Rai And Salman Khan: ऐश्वर्या राय और सलमान खान कभी रिलेशनशिप में थे, लेकिन एक झगड़े के बाद उनका रिश्ता टूट गया था। फिर जब एक बार ऐश्वर्या से सलमान खान के बारे में पूछा गया तो वो भड़क गई थीं।
Aishwarya Rai And Salman Khan: ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम में साथ काम किया था। इस फिल्म के बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं। मगर ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला।
2003 में फिल्म ‘चलते-चलते’ के सेट पर सलमान और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बीच काफी बड़ा झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और यही कारण था कि ऐश्वर्या को ये फिल्म छोड़नी पड़ी। इस झगड़े के बारे में बात करते हुए सिम्मी ग्रेवाल ने ऐश्वर्या से कुछ सवाल पूछे थे।
जब सिम्मी ग्रेवाल ने उनसे उनके एक्स के बारे में पूछना चाहा तो ऐश्वर्या ने तुरंत इस पर बात करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वो पब्लिक प्लेटफॉर्म पर सलमान खान (Salman Khan) के बारे में बात नहीं करना चाहतीं। फिर सिम्मी ने थोड़ा और जोर दिया।
उन्होंने पूछा क्या आप इसे नकारात्मक रूप से लेती हैं। तब ऐश्वर्या ने कहा- ‘मैं अपनी बुरी यादों को भुला चुकी हूं। ये अतीत की बात है और उसे वहीं रहने दें।’ इसके बाद ऐश्वर्या ने इस पर बात नहीं की।
ऐश्वर्या ने सलमान खान से रिश्ता टूटने के बाद 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी। उनकी एक प्यारी-सी बेटी है, जिसका नाम आराध्या है। वहीं सलमान खान अभी तक सिंगल हैं। उनका नाम कटरीना कैफ और यूलिया वंतूर जैसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है।