कोलन इंफेक्शन (colon infection) एक तरह से पेट का संक्रमण होता है। कभी ज्यादा खाने या असमय खाने से पेट में संक्रमण हो जाता है। बता दें कि पेट संक्रमण का एक कारण फूड पॉयजनिंग भी है। इसमें भोजन के जरिए विषैले तत्व शरीर में प्रवेश करते हैं और व्यक्ति बीमार हो जाता है। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति को कोई चीज को खाने से एलर्जी है तो वह भी पेट में संक्रमण का बड़ा कारण बन सकता है।