scriptजानिए क्या है कोलन इंफेक्शन, जिससे अंतिम समय में जूझ रहे थे इरफान खान, हुआ निधन | what is colon infection and treatment, actor irrfan khan death | Patrika News
बॉलीवुड

जानिए क्या है कोलन इंफेक्शन, जिससे अंतिम समय में जूझ रहे थे इरफान खान, हुआ निधन

इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया।

Apr 29, 2020 / 01:23 pm

Mahendra Yadav

irrfan khan

irrfan khan

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। यहां आईसीयू में उनका ईलाज चल रहा था। अभिनेता के प्रवक्ता ने मंगलवार शाम को एक बयान जारी करते हुए बताया था कि इरफान को कोलन इंफेक्शन (colon infection) हुआ था।
जानिए क्या है कोलन इंफेक्शन, जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती हैं एक्टर इरफान खान, आईसीयू में चल रहा ईलाज
क्या होता है कोलन इंफेक्शन
कोलन इंफेक्शन (colon infection) एक तरह से पेट का संक्रमण होता है। कभी ज्यादा खाने या असमय खाने से पेट में संक्रमण हो जाता है। बता दें कि पेट संक्रमण का एक कारण फूड पॉयजनिंग भी है। इसमें भोजन के जरिए विषैले तत्व शरीर में प्रवेश करते हैं और व्यक्ति बीमार हो जाता है। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति को कोई चीज को खाने से एलर्जी है तो वह भी पेट में संक्रमण का बड़ा कारण बन सकता है।
इरफान खान की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में चल रहा ईलाज, हाल ही में हुआ था मां का निधन
प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा था,’इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। उन्हें कोलन इन्‍फेक्‍शन हुआ है। बुधवार को जब उनके निधन की खबर आई तो पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। फैंस को उनके निधन से काफी दुख हुआ। खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जानिए क्या है कोलन इंफेक्शन, जिससे अंतिम समय में जूझ रहे थे इरफान खान, हुआ निधन

ट्रेंडिंग वीडियो