सलमान को बनाया सुपरस्टार
साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में संगीत दिया है। एक दौर तो ऐसा भी रहा जब वो सलमान खान की आवाज बन गए थे। दरअसल, एक समय में सलमान खान की फिल्में तेजी से फ्लॉप हो रही थीं। तब उनके जिंदगी में ‘वांटेड’ आई। इसके बाद सलमान ने उलट कर नहीं देखा। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने 1998 से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। उन्होंने एक्टर सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 1999 में साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सोनू निगम की एल्बम ‘दीवाना’ के लिए म्यूजिक दिया। जिसमें दीवाना तेरा, अब मुझे रात दिन और इस कदर प्यार है। जैसे सुपरहिट गाने शामिल थे। साजिद-वाजिद ने ‘दंबग’ के सभी पार्ट्स में म्यूजिक दिया है।
इन फिल्मों में दिए सुपरहिट सॉग्स
साजिद-वाजिद को उनके हिट म्यूजिक के चलते पूरे देश में अलग पहचान बनाई थी। दोनों ने ‘दबंग 3’, ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’, ‘पागलपंती’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘जुड़वा 2’, ‘फ्रीकी अली’, ‘क्या कूल हैं हम 3’, ‘सिंह इज ब्लिंग’, ‘डॉली की डोली’, ‘तेवर’, ‘दावत ए इश्क’, ‘बुलेट राजा’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘हीरोपंती’, ‘दबंग 2’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘कमाल धमाल मालामाल’, ‘एक था टाइगर’, ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘राउड़ी राठौर’, ‘हाउसफुल 2’, ‘नो प्रॉब्लम’, ‘दबंग’, ‘वीर’, ‘वांटेड’, ‘वेलकम’, ‘पार्टनर’, ‘तेरे नाम’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘हैलो ब्रदर’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’ जैसी फिल्मों में कई सुपरहिट गाने दिए।