फिल्म ‘सत्या’ की रिलीज के बाद इस गैंगस्टर ने Anurag Kashyap को कर लिया था किडनैप, ऐसे बची थी निर्देशक की जान
एक्टर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘जब हमने उनसे फिल्म को हिंदी में रिलीज करने का अनुरोध किया, तो उन्होंने इसे गर्मजोशी से लिया और अब हमें नॉर्थ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला’। विजय ने आगे कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि उनका मुद्दा क्या है और वो क्या चाहते हैं? हम अपनी तरफ से सही हैं। मेरा जन्म हैदराबाद में हुआ था। चार्मे का जन्म पंजाब में हुआ था। पुरी सर का जन्म नरसीपट्टनम में हुआ था। क्या हमें काम नहीं करना चाहिए? हमने इस सिनेमा को बनाने के लिए तीन साल तक कड़ी मेहनत की है। क्या हमें अपनी फिल्में रिलीज नहीं करनी चाहिए? क्या हमें घरों में बैठना चाहिए? दर्शकों का हम पर जो प्यार बरस रहा है। वे आप सब देख रहे हैं। मैं उन दर्शकों के लिए फिल्में कर रहा हूं। मुझे उन दर्शकों की जरूरत है। जब तक हमारे पास ये लोग हैं, तब तक किसी बात की चिंता नहीं है’।
‘लाइगर’ हीरो ने आगे बात करते हु कहा कि ‘जब हम धर्म के अनुसार रहते हैं तो हमें दूसरों की फिक्र करने की जरूरत नहीं है। हम वापस में लड़ेंगे। मुझे कोई डर नहीं है और मैं जानता हूं कि पूरी ईमानदारी से हमने इसे किया है। हम सब इसी देश से हैं और हम जानते हैं कि हम अपने लोगों और देश के लिए कितना कुछ करते हैं। हम उस बैच से नहीं हैं जो कंप्यूटर के सामने बैठकर ट्वीट करता है। अगर कुछ होता है तो हम सबसे पहले कदम बढ़ाते हैं’। बता दें कि विजय और अनन्या की इस फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज कर दिया गया था, जिसको खूब पसंद भी किया गया था।