जी हां, इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज की जा सकती है। सामने आ रही खबरों की माने तो ‘गोविंदा नाम मेरा’ को बनाने में पहले से ही काफी देरी हो चुकी है, जिसके बाद अब फिल्म के निर्माता करण जौहर भी इसके लिए अब और होल्ड पर नहीं रख कर सकते। इसलिए फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है।
Karan Johar के शो में Aamir Khan ने पार की बेवकूफी की सारी हदें, नहीं दे पाए आसान सवालों के जवाब
विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘गोविंदा नाम मेरा’ के निर्माता करण जौहर को लगता है कि आने वाले समय में कई बड़ी फिल्में हैं, जो सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। इतना ही नहीं कई फिल्में ऐसी भी हैं, जो पहले से अपनी फिल्मों के लिए डेट्स बुक कर चुकी हैं। ऐसे में अब डेट्स को लेकर कर मेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर सकते हैं।
साथ ही बहुत कम लोग जानते हैं कि शशांक खेतान इस फिल्म को पहले अपने बेस्ट फ्रेंड वरुण धवन के साथ बनाना चाहते थे और इस फिल्म का नाम पहले ‘मिस्टर लेले’ रखा गया था। हालांकि, किसी वजह से वरुण धवन और शशांक खेतान इस फिल्म के साथ काम नहीं आ पाए। इसके बाद फिल्म में विक्की कौशल को कास्ट किया गया।