अजय देवगन ने तय किया है कि वो वैलेंटाइन के दिन अपनी फिल्म मैदान का आखिरी शेड्यूल पूरा करेंगे। वो मैदान की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। ऐसे में जाहिर है कि अजय अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त शूटिंग सेट पर ही बिताएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन वैलेंटाइन डे के मौके पर मुंबई में फिल्म मैदान की शूटिंग करने जा रहे हैं। ये फिल्म इसी साल दशहरे पर रिलीज होगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खुद इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- फिल्म मैदान की शूटिंग 14 फरवरी से शूरू होगी।
मैदान भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन की कहानी पर बेस्ड होगी। उन्होंने अपने आखिरी दम तक इंडियन टीम को कोच और प्रबंधन के तौर पर संभाला था। 1950 से लेलकर 1963 तक उन्होंने इंडियन फुटबॉल टीम का प्रबंधन किया था। जिसके बाद इंडियन फुटबॉल का चेहरा पूरी तरह से बदल गया था।
बता दें फिल्म मैदान की शूटिंग का एक लंबा हिस्सा कोलकाता और मुंबई में शूट किया गया है। अब आखिरी शूट बचा हुआ है जिसे जल्द खत्म कर लिया जाएगा। मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंक अप्रैल महीने तक पूरी हो जाए।