scriptउर्वशी रौतेला का अजीबोगरीब मेकअप वाला गेटअप देखा है आपने | urvashi rautela shares cleopatra look | Patrika News
बॉलीवुड

उर्वशी रौतेला का अजीबोगरीब मेकअप वाला गेटअप देखा है आपने

उर्वशी रौतेला अक्सर अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी कपड़ो की किमत से फैंस को होश उड़ा देती है तो कभी अजीबोगरीब मेकअप वाला गेटअप देख फैंस हैरान है जाते हैं।चलिए देखते है उर्वशी रौतेला के अजीबोगरीब लुक को…

Mar 01, 2022 / 12:33 am

Manisha Verma

urvashi-rautela-shares-cleopatra-look

urvashi-rautela-shares-cleopatra-look

बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने बेहद कम समय मे बाॅलीवुड में अपनी जगह बनाई हैं। बाॅलीवुड से लेकर हालीवुड तक उर्वशी रौतेला के फैंस हैं। सोशल मीडिया पर भी उर्वशी रौतेला की फैंन फॉलोइंग काफी जबरदस्त हैं। लेकिन उर्वशी रौतेला के कुछ अजीबोगरीब मेकअप वाला गेटअप देख फैंस भी हैरान हो जाते हैं। चलिए देखते है कुछ तस्वीरें।
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक और खास उपलब्धि जुड़ गई है। वह अरब फैशन वीक में शिरकत करने वाली पहली भारती बन चुकी हैं। अरब फैशन वीक में उर्वशी ने 40 करोड़ रुपए की सोने की ड्रेस पहनी। उसके इस ड्रेस को देखने के बाद कई फैंस उनकी तारिफ कर रहे थे तो कई फैंस उनका उस ड्रेस को लेकर मजाक भी बना रहे थे। गोलडन ड्रेस के साथ गोलडन कलर के बाल में भी उर्वशी का लुक देखने लायक था।
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक और खास उपलब्धि जुड़ गई है। वह अरब फैशन वीक में शिरकत करने वाली पहली भारती बन चुकी हैं। अरब फैशन वीक में उर्वशी ने 40 करोड़ रुपए की सोने की ड्रेस पहनी। उसके इस ड्रेस को देखने के बाद कई फैंस उनकी तारिफ कर रहे थे तो कई फैंस उनका उस ड्रेस को लेकर मजाक भी बना रहे थे। गोलडन ड्रेस के साथ गोलडन कलर के बाल में भी उर्वशी का लुक देखने लायक था।
उर्वशी रौतेला ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसे देख फैंस उनके अजीबोगरीब मेकअप वाला गेटअप देख उनका काफी ज्यादा मजाक बना रहे हैं। उन्होंने हेड अक्सेसरीज के साथ बड़े-बड़े झुमके पहने हुए हैं। इसके अलावा सिल्वर-डायमंड जूलरी और गोल्डन आईशैडो में उनका इस तरह का लुक काफी ज्यादा अटै्रक्टिव नजर आ रहा है। वहीं हाथ में मकड़ी वाली रिंग डरावनी दिख रही है। वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने एक ऐसी बात कही है,जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां दरअसल उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मेरी आंखों पर बेहद ही अनमोल 24 कैरेट असली सोने का आई शैडो लगा हुआ है।
उर्वशी रौतेला साल 2015 में मिस यूनिवर्स बनी थीं। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उर्वशी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज बॉलीवुड का हर एक्टर-डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता है। उर्वशी ने कई म्यूजिक एलबम्स और कई विज्ञापनों में काम किया है। उर्वशी के फॉलोअर्स की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / उर्वशी रौतेला का अजीबोगरीब मेकअप वाला गेटअप देखा है आपने

ट्रेंडिंग वीडियो