scriptकिंग कांग के साथ उर्वशी रौतेला को मस्ती करना पड़ा भारी, चिपैंजी ने ऐसा डराया भागती हुई आई नज़र, देखें वीडियो | Urvahi Rautela Tryring To King Kong Video Viral On Social Media | Patrika News
बॉलीवुड

किंग कांग के साथ उर्वशी रौतेला को मस्ती करना पड़ा भारी, चिपैंजी ने ऐसा डराया भागती हुई आई नज़र, देखें वीडियो

हॉलिडे पर निकलीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela )
किंग कांग संग मस्ती करती हुई आई नज़र
वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

Mar 09, 2020 / 12:49 pm

Shweta Dhobhal

Urvashi rautela

Urvashi rautela

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आजकल वो मालदीव में हॉलिडे को एंजॉय कर रही हैं। उर्वशी लगातार अपने ट्रीप की तस्वीरों और वीडियोज को सोशल मीडिया पर अपलोड करती जा रही हैं। उनके इस ट्रीप की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में उर्वशी एक चिंपैजी के साथ मस्ती करती हुए नज़र आ रही हैं।

 

उर्वशी रौेतेला ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- “ किंग कांग ।” वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दबे पांव उर्वशी चिंपैजी को छेड़ती नज़र आ रही हैं। वो बार-बार उसको परेशान करने के लिए उसके पास जाती हैं और उसके दांतो पर उंगली मारने लगती हैं। इसी बीच किंग कांग उर्वशी को बड़े गुस्से भरी नज़रो में देखता है और मुंड टेढ़ा करने लगता है। जैसे ही वो उर्वशी की तरफ घूर कर देखता है। वैसे ही वो डर कर भाग जाती हैं। उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी लास्ट बार ‘पागलपंती’ ( Pagalpanti ) फिल्म में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में उर्वशी संग जॉन इब्राहिम ( John ibrahim ) और अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) के साथ-साथ कई बड़े कलाकार भी दिखाई दिए थे। उनका गाना बिजली की तार ( Bijli Ki Taar ) यूट्यूब पर काफी ट्रेंड में रहा और गाने के 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। फिलहाल तो उर्वशी की अपकमिंग फिल्मों की कोई जानकारी नहीं है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / किंग कांग के साथ उर्वशी रौतेला को मस्ती करना पड़ा भारी, चिपैंजी ने ऐसा डराया भागती हुई आई नज़र, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो