जानकारी के अनुसार शिवसेना के एक नेता ने कहा कि उर्मिला मातोंडकर ने जिस तरह अभिनेत्री कंगना रनौत को जवाब दिया था। उससे पार्टी नेतृत्व उनसे काफी प्रभावित था। शिवसेना ने राज्यपाल बीएस कोश्यारी के पास उर्मिला मातोंडकर का नाम विधान परिषद में राज्यपाल कोटा से नामित करने के लिए भेजा है। इसके अलावा इस कोटे के लिए महा विकास आघाडी ने 11 और नाम भेजें हैं। हालांकि राज्यपाल ने अभी इन 12 नामों को मंजूरी नहीं दी है। लेकिन उर्मिला शीघ्र ही यह भी बताएंगे कि उन्होंने सक्रिय राजनीति में दूसरी पार्टी के लिए शिवसेना का चुनाव क्यों किया। जानकारी के अनुसार उर्मिला मातोंडकर का जन्म 4 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था, उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस मराठी फिल्म झाकोला से 1980 में की थी, इसके बाद कलयुग 1981 में उनकी पहली हिंदी फिल्म थी और उन्होंने 1983 में फिल्म मासूम से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी सदस्यता के फोटो शेयर की है।