ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, ‘उरी..’ ने रविवार को करीब 1.80 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस शुक्रवार को फिल्म 50 दिन पूरे कर लेगी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 240 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म रणवीर सिंह की मूवी ‘सिंबा’ का भी रिकॉर्ड़ तोड देगी। ज्ञातव्य है कि ‘सिंबा’ का लाइफ टाइम कलेक्शन 240 करोड़ 31 लाख रूपए है।
गौरतलब है कि ‘उरी’ ने अपनी रिलीज़ के 7वें वीकेंड में 4 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। वहीं रिलीज के छठे सप्ताह में फिल्म ने 11 करोड़ 58 लाख रूपए की कमाई की। ज्ञातव्य है कि यह फिल्म जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। फिल्म करीब 40 करोड़ के बजट में बनी है।