शादी के बाद बॉलीवुड फिल्मों से बनाई दूरी
दीपिका चिखलिया टीवी के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं शुरुआती दौर में उन्होंने बी ग्रेड फिल्में भी काम किया था। गुजरात के बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला के साथ शादी करने के बाद उन्होंने एंटरटेमेंट की दुनिया से दूरी बना ली और अपने पति के कॉस्मेटिक्स के कारोबार में उनकी मदद करती हैं। दो बेटियों की मां दीपिका ‘रामायण’ के बाद ‘टीपू सुल्तान’ और ‘विक्रम और बैताल’ जैसे शो में भी नजर आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका अब पति की कंपनी की मार्केटिंग टीम की हेड हैं।
दीपिका चिखलिया ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म ‘सुन मेरी लैला’ से की। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता राज किरन नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘दादा’ (1986), ‘रात के अंधेरे में’ (1987), ‘खुदाई’ (1994), ‘चीख’ (1986), ‘आशा ओ भालोबाशा’ (बंगाली, 1989) और ‘नांगल’ (तमिल, 1992) जैसे फिल्मों में काम किया। उन्होंने 1991 में वड़ोदरा से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था और विजयी भी रहीं।