scriptहिना खान ने कैंसर से ठीक होने की छोड़ी आस! आंखों में आंसू लिए बोलीं- कोई दवाई अब… | Hina Khan cry lose hope of recovery said no medicine working amid breast cancer | Patrika News
बॉलीवुड

हिना खान ने कैंसर से ठीक होने की छोड़ी आस! आंखों में आंसू लिए बोलीं- कोई दवाई अब…

Hina Khan Instagram: हिना खान की कैंसर के बाद की एक वीडियो सामने आई है। इसमें वह रो रही हैं और जो उन्होंने बताया उसे सुनकर उनके फैंस की आंखों में भी पानी आ गया।

मुंबईJan 17, 2025 / 03:43 pm

Priyanka Dagar

Hina Khan Instagram

Hina Khan Instagram

Hina Khan Breast Cancer: हिना खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह लगातार अपनी वेब सीरीज का प्रमोशन कर रही हैं। जिस वजह से उनके फैंस काफी परेशान हो रहे हैं, उनका कहना है कि वह अपनी सेहत का भी ध्यान रखें। हिना खान का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह रोती हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने बताया कि अब दवाइयों का भी कोई असर नहीं हो रहा है। इसे देख उनके फैंस को भी काफी दुख हो रहा है। उनका कहना है कि हिना धीरे-धीरे कैंसर के आगे घुटने टेक रही हैं। वह स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर के चलते जिंदगी की आस छोड़ रही है। इस वीडियो को देख उनके फैंस भी भावुक हो गए हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी हालत देखा चिंता में आ गया है।

हिना खान का रोने का वीडियो आया सामने (Hina Khan Instagram)

हिना खान अक्सर अपनी सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह लगातार अपनी बॉसी लुक में फोटो डाल रही हैं। वहीं, थोड़े समय पहले हिना खान टीवी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर में पहुंची थी, जहां उन्होंने अपनी कैंसर से जंग की स्टोरी फैंस के आगे शेयर की थी। उनकी आंखों में पानी देख फैंस हैरान थे। अब एक बार फिर हिना खान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रही हैं, “अब कोई दवाई असर ही नहीं कर रही है। जैसे जो था अभी भी वैसा ही है। बेहद लंबा प्रोसेस है, पर क्या करें यही तो जिंदगी है”। इस इमोशनल वीडियो में हिना खान की आंखों में दर्द और जीने की आस दिख रही है। एक्ट्रेस की ये वीडियो देख फैंस भी काफी इमोशनल हो रहे है। 
यह भी पढ़ें

कमरे में छुपा हुआ था हमलावर? सैफ पर वार करने से पहले जेह की नैनी ने देख ली थी परछाई, किया खुलासा

हिना के लिए फैंस कर रहे दुआ (Hina Khan Breast Cancer)

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “अल्लाह आपको सेहत वाली जिंदगी दे आमीन”। दूसरे ने लिखा, “भगवान आपको जल्द ठीक कर देंगे”। तीसरे ने लिखा, हिना तुम बस अच्छा सोचो, “देखना सब अच्छा हो जाएगा”। चौथे यूजर ने लिखा, “नमाज पढ़ो, दुआ करो”। एक अन्य यूजर ने लिखा, “भगनवान आपको जल्दी ठीक करेंगे और एक बार फिर हम आपको टीवी पर देखेंगे”।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हिना खान ने कैंसर से ठीक होने की छोड़ी आस! आंखों में आंसू लिए बोलीं- कोई दवाई अब…

ट्रेंडिंग वीडियो