यह भी पढ़े – इस फिल्म की हुई हैं अंतरिक्ष में शूटिंग, 40 मिनट के सीन को शूट कर 12 दिन बाद धरती पर लौटे थे फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस
ट्विंकल ने शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “खांए या नहीं खाए ऐसे सवाल से तो हेमलेट को भी जूझना नहीं पड़ा होगा क्योंकि किसी ने उसे नाश्ते में लड्डू नहीं दिया होगा। मेरा समाधान यह है कि मैं अपने मुंह को अपने ऑफ-की गायन में इतना व्यस्त रखूं जिससे मन और कान इससे अपना मुंह मोड़ लें।”
इसके अलावा ट्विंकल ने अपने फैंस से भी सवाल किया है, उन्होंने उनसे पूछा है, “वैसे, आप में से कितने लोग गाना पसंद करते हैं, जबकि आप जानते हैं कि आप भी बेसुरे हो? अगले #TuneIntoTwinkle के लिए कमेंट कर जरूर बताएं #Tit।”
यह भी पढ़े – धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत के तलाक पर बोले पिता, ‘ये मामूली घर का झगड़ा…’
यानी की ट्विंकल भी इस चीज से वाकीफ हैं कि वो बेसुरा गाती हैं। इसके साथ ही उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स उन्हें गाना न गाने की अपील कर रहे हैं, कुछ लोगों ने कहा है कि, “कृपया चुप हो जाए और चाहे इसके बदले में कुछ भी मांग लें”। एक यूजर ने लिखा है, “बाकी तो सब ठीक है मैम बट सिंगिंग कभी मत कीजिएगा।” तो वहीं एक ने लिखा, “इसे मैंने ब्लूटूथ स्पीकर पर चलाया और मेरी बालकनी में दो कबूतर बेहोश होकर गिर गए। #Soulful”
यह भी पढ़े – कटरीना कैफ और गुलशन ग्रोवर बंद कमरे में कर रहे थे एक दूसरे को Kiss, अमिताभ बच्चन ने पकड़ा रंगे हाथ