‘मदद माँगने का नहीं, मदद करने का वक्त है’
ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद करने के बारे में एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें भारतीय अस्पतालों को ऑक्सीजन जुटाने में मदद करने की अपील की गई थी। यह प्रयास ट्विंकल ने आनंद एंड दैविक फाउंडेशन के साथ शुरू किया है। इसमें मदद के लिए ट्विंकल ने आर्थिक सहयोग देने की अपील भी की। इस पोस्ट पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा,’ट्विंकल जी, आपके पतिदेव देश के सबसे अमीर कलाकारों में से हैं, चंदा जुटाकर मदद करने का ड्रामा करने की जगह बेहतर होता की आपका परिवार थोड़ा और दिल बड़ा कर लेता। ये मदद माँगने का नहीं, मदद करने का वक्त है।’
ट्विंकल खन्ना ने दिखाया बेटी नितारा का खास अंदाज, किताब में ‘स्पेलिंग मिस्टेक’ निकालते देख फैंस हुए फिदा
‘हमारी एनर्जी को लोगों को नीचा दिखाने में लगा रहे हैं’
इस सवाल पर ट्विंकल ने जवाब देते हुए लिखा,’इस काम के लिए 100 कंसंट्रेटर डोनेट किए हैं और अन्य तरीके से मदद की है। जैसा कि मैंने पहले कहा, ये आपके और मेरे बारे में नहीं है बल्कि इस बारे में है कि हम मिलकर इस जरूरत के समय में क्या कर सकते हैं। दुख की बात है कि ऐसे समय, बढ़ावा देने के बजाय, हम हमारी एनर्जी को लोगों को नीचा दिखाने में लगा रहे हैं।’
कोरोना संकट में मदद के लिए ट्विंकल खन्ना ने बढ़ाया मदद का हाथ, 250 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर किया कंट्रीब्यूट
गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने पिछले लॉकडाउन के दौरान बढ़चढ़ कर देश की आर्थिक मदद की थी। इस बार भी अक्षय ने गौतम गंभीर फाउंडेशन को कोविड—19 से लड़ने के लिए 1 करोड़ रुपए की मदद देने की बात कही है।