उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तो सोनू को उत्तराखंड आने का न्यौता भी दिया है, वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सोनू सूद (union minister Smriti Irani tweet to sonu sood) द्वारा किए गए कार्यों की जम कर तारीफ की है। लेकिन अब सोनू सूद (Sonu Sood) की तारीफ से परेशान लोग उनके खिलाफ मोर्चा खोलते दिख रहे हैं। लोगों ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा ले कर ट्विटर को हथियार बनाया है।
आपको बतादें लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद (sonu sood twitter)के नेक कार्यों की चर्चा ट्विटर पर खूब हुई, जब भी लोग ट्विटर के माध्यम से सोनू सूद से मदद मांगते तो सोनू उनको मदद का भरोसा तो दिलाते, लेकिन दिल छू लेने वाले जवाब देते जो लोगों को सोनू से जोड़ने वाले साबित हुए, जिससे सोनू की शोहरत बुलंदियों पर पहुंच गई। पर इन दिनों (Sonu Sood journalist reveals)एक पूर्व पत्रकार की बातें सुर्खियों में है, पूर्व पत्रकार ने लिखा है कि सोनू सूद के द्वारा लिखे गए जो ट्वीट मशहूर हुए वे अब डिलीट किए जा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर पत्रकार ने यह भी आशंका जताई है कि कहीं पूर्व में किए गए ट्वीट्स केवल दिखावे के लिए तो नहीं थे?
उन्होंने यह भी सवाल किया कि सोनू सूद( Sonu Sood launches toll-free number to help migrants) से मदद मांगने के लिए जो ट्वीट आए, मदद मिलने के बाद उन्हीं आईडीज़ से सोनू को थैंक्स भी किया गया, पर उन्हीं आईडी से अब अपने पोस्ट खुद हटाए जारहे हैं।
वो आईडी का खेल था या हकीकत ?
पत्रकार ने आगे लोगों को सचेत किया है कि सोनू के लिए काम करने वाले उन ट्वीटर हैडल्स के वॉल की सफाई हो, उससे पहले उन वॉल्स की स्क्रीन शॉट ले कर सेव करलें।
वैसे आपको बतादें सोनू सूद (sonu sood tweet)को आए ट्वीट्स में कई ऐसे भी हैं, जिसमें लोगों की तस्वीर भी लगी है। पर हैरानी की बात यह है कि ट्वीटर के जरिए मदद मांगने वालों को सोनू सूद ने मदद कर उनके गंतव्य तक पहुंचाया भी, ट्विाटर पर दोनों ओर से चैटिंग भी हुई, लेकिन अब सभी ट्वीट डिलीट होने लगे हैं। जो सवालिया निशान लगाने वाले हैं।
हालांकि इस मामले से सोनू सूद भी सकते में हैं। उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि ऐसे कुछ ट्वीट्स उनकी जानकारी में भी हैं जो केवल कनवरसेशन के लिए ट्वीट किए किए गए हैं, और वे वास्तविक परेशान प्रवासियों के नहीं लगते हैं।
आपको बतादें इससे पहले सोनू ने ट्वीट भी किया था, जिसमे उन्होंने लिखा था “कृपया जरूरतमंद ही रिक्वेस्ट डालें” सोनू ने कहा कि “मैंने देखा है कि बहुत से लोग ट्वीट करके डिलीट कर रहें हैं, जो उनका ग़लत उद्येश्य दर्शाता है, ऐसे में वास्तवित ज़रूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में दिक्कत आएगी। ऐसा करके भरोसे को ना तोड़े।”